शिमला जिले में फोरलेन निर्माण से जुड़ी समस्याओं और हालिया भट्टाकुफर भवन ढहने की घटना को लेकर उपायुक्त अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में गुरुवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। उपायुक्त ने बताया कि भट्टाकुफर में गिरे पांच मंजिला भवन की जांच के लिए एक विशेष समिति गठित कर दी गई है, जिसकी अध्यक्षता एडीएम (कानून एवं व्यवस्था) पंकज शर्मा करेंगे। यह समिति भवन गिरने के कारण, नुकसान के आकलन तथा प्रभावितों को सहायता प्रदान करने संबंधी रिपोर्ट तैयार करेगी।
कैथलीघाट से ढली तक फोरलेन कार्य की जांच को दूसरी समिति गठित
फोरलेन परियोजना के तहत कैथलीघाट से ढली तक चल रहे निर्माण कार्य की स्थिति की समीक्षा हेतु दूसरी समिति का गठन किया गया है। यह समिति एडीएम (प्रोटोकॉल) ज्योति राणा की अध्यक्षता में गठित की गई है, जिसमें PWD, NHAI, पुलिस, निर्माण कंपनी व अन्य हितधारकों को शामिल किया गया है। समिति 27 किलोमीटर के दायरे में हो रहे निर्माण की निशानदेही करेगी और नियमों की पालना सुनिश्चित करेगी। संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान कर रिपोर्ट दी जाएगी।
एनएचएआई और निर्माण कंपनी को दो दिनों में रिपोर्ट देने के निर्देश
बैठक में निर्णय लिया गया कि NHAI दो दिनों के भीतर एक विस्तृत रिपोर्ट देगी, जिसमें यह स्पष्ट किया जाएगा कि किन-किन स्थानों पर कंसल्टेंट की चेतावनियां मिलीं और उनके आधार पर निर्माण कंपनी ने क्या कदम उठाए। कंपनी को भूमि अधिग्रहण, निर्माण से उत्पन्न खतरों और नियमों के अनुपालन पर अलग से रिपोर्ट देनी होगी।
डंपिंग साइट्स और कटिंग जोन की होगी ड्रोन से निगरानी
उपायुक्त ने कहा कि फोरलेन निर्माण के कारण प्रभावित परिवारों की कई शिकायतें प्रशासन को प्राप्त हुई हैं। डंपिंग साइट्स का निरीक्षण अनिवार्य किया गया है ताकि मानसून के दौरान संभावित खतरे को टाला जा सके। पुलिस विभाग की सहायता से ड्रोन सर्वे करवा कर कटिंग वाले संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान की जा रही है।
क्षतिग्रस्त भवनों का मूल्यांकन और प्रभावितों को राहत देने के निर्देश
करीब 20 परिवार फोरलेन निर्माण कार्य से प्रभावित हुए हैं। उपायुक्त ने PWD को आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त भवनों का मूल्यांकन करने और NHAI को प्रभावितों को मुआवजा व किराया सहायता देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रभावित घरों को सुरक्षित करने के लिए आवश्यक कार्रवाई शीघ्र होनी चाहिए।
बैठक में उपस्थित रहे:
इस बैठक में पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी, एडीएम पंकज शर्मा, एडीएम ज्योति राणा, एएसपी नवदीप सिंह, एनएचएआई उप प्रबंधक सुमित बंसल, गावर कंस्ट्रक्शन के प्रोजेक्ट मैनेजर जितेंद्र कुमार, नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, भू-वैज्ञानिक विभाग, वन विभाग और राजस्व विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।