February 4, 2025

खिलाड़ियों को अच्छी सुविधाएं मुहैया करवाना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता – रोहित ठाकुर

Date:

Share post:

 
शिक्षा मंत्री ने कड़ीवन में आयोजित वॉलीबॉल टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्यातिथि की शिरकत

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज कड़ीवन में वॉलीबॉल टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने कहा कि खेलों के माध्यम से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ता है और इन आयोजनों के माध्यम से अपने क्षेत्र, देश व प्रदेश का नाम रोशन करते हैं। प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है कि खिलाड़ियों को अच्छी सुविधाएं मुहैया करवाई जाए और इस तरह के खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से गांव के अंदर छुपी हुई प्रतिभाओं के लिए मंच मुहैया करवाया जाए। आज का युवा वर्ग नशे की चपेट में धंसता जा रहा है, ऐसे में खेलों के प्रति उनकी सहभागिता अनिवार्य हो, इस बारे में समाज को एकजुट होकर कार्य करना होगा।
स्कूलों में 2200 शिक्षकों के पदों को भरने की प्रक्रिया अंतिम चरण में
उन्होंने कहा कि प्रदेश के स्कूलों में लगभग 2200 के करीब शिक्षकों के पदों को भरने की प्रक्रिया अंतिम चरण में चली हुई है, जोकि शीघ्र पूरी कर ली जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारी प्रदेश सरकार राजीव गांधी आदर्श विद्यालय प्रदेश भर में स्थापित करके शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान के लिए भविष्य में जनि जाएगी।
तीव्र गति से विकास कार्यों को पहनाया जा रहा अमलीजामा 
उन्होंने कहा कि घनासीधार से नावर क्षेत्र से जुड़ने वाली सड़क के लिए करीब 9 करोड़ रुपये की राशि प्रदेश सरकार ने मुहैया करवाई, जिसके लिए वह प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू का आभार व्यक्त करते हैं। दियोरीघाट से गजैंदली से टिक्कर तक सड़क की मैटलिंग के लिए राशि दी गई है। अभी प्रदेश सरकार का डेढ़ वर्ष का कार्यकाल हुआ है। आगामी साढ़े तीन साल तीव्र गति से विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाया जाएगा। उन्होंने जनता को आश्वासन दिया कि कड़ीवन जाने वाली सड़क को भी पक्का किया जाएगा, जिसके लिए पर्याप्त मात्रा में धनराशि उपलब्ध करवाई जाएगी। नावर क्षेत्र में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने अनेकों विकासात्मक कार्य किए हैं, जिनका लाभ आज क्षेत्र की जनता को मिल रहा है।

बागी क्षेत्र को पर्यटक की दृष्टि से किया जायेगा विकसित 
उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि बागी क्षेत्र, जोकि बागवानी के लिए चर्चित है, को पर्यटक की दृष्टि से विकसित करके यहां के लोगों को घरद्वार पर रोजगार मुहैया करवाने का प्रयास किया जाएगा। दियोरीघाट से उमलाद्वार सड़क के लिए भी राशि का प्रावधान हो चुका है और इस सड़क के माध्यम से खड़ा पत्थर से नारकंडा एक से डेढ़ घंटे में पहुंच सकेगे। इससे हमारा ऊपरी शिमला क्षेत्र पर्यटक सर्किट के तौर पर विकसित होगा। उन्होंने बताया कि नावर क्षेत्र में पिछले लंबे समय से लंबित पेयजल परियोजनाओं को चरणबद्ध तरीके से अमलीजामा पहनाया जाएगा। कठारी, कड़ीवन, जुब्बल, बागी, पदराणु आदि दूर दराज क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं को विकसित किया जाएगा।
शिक्षा मंत्री ने बताया कि एमआईएस की 153 करोड़ रुपए की राशि एकमुशत जारी की गयी, जिससे किसानों बागवानो की बकाया राशि अदा की जा रही है। बागवानों को मिलने वाली कीटनाशक दवाईयों के खरीद के लिए मिलने वाला उपदान की व्यवस्था फिर से शुरु की गई है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष से सेब को मंडियो में किलो के हिसाब से बेचा जाना है, जिसके लिए सरकार ने यूनिवर्सल कार्टन प्रणाली को लागू करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है, जोकि सौ प्रतिशत बागवानों के हित में लिया गया निर्णय सिद्ध होगा।
नवयुवक मण्डल कड़ीवन को 50 हजार देने की घोषणा 
उन्होंने अपनी ऐच्छिक निधि से नवयुवक मण्डल कड़ीवन को 50 हजार रुपये देने की घोषणा की ताकि युवा खिलाड़ी आने वाले समय में हमारे देश व प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।
शिक्षा मंत्री ने स्थानीय ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उनके द्वारा रखी गयी मांगो को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया।
यह भी रहे उपस्थित
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोती लाल डेरटा, ग्राम पंचायत प्रधान रेवती देवी, उप प्रधान यशपाल व गालुन, हिम्बर महिला मंडल के सदस्यगण व नवयुवक मंडल कड़ीवन के प्रधान रवीन सलाकटा, सचिव ईशान चैहान, उप प्रधान रितेश कोषाध्यक्ष मनीष कायथ तथा बड़ी संख्या में पंचायत के स्थानीय निवासी उपस्थित  रहे।

Daily News Bulletin

Keekli Bureau
Keekli Bureau
Dear Reader, we are dedicated to delivering unbiased, in-depth journalism that seeks the truth and amplifies voices often left unheard. To continue our mission, we need your support. Every contribution, no matter the amount, helps sustain our research, reporting and the impact we strive to make. Join us in safeguarding the integrity and transparency of independent journalism. Your support fosters a free press, diverse viewpoints and an informed democracy. Thank you for supporting independent journalism.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

PM Excellence Award 2024: सिविल सेवकों के लिए बड़ा मौका, आवेदन शुरू!

देशभर में सिविल सेवकों द्वारा किए गए उत्कृष्ट और अनुकरणीय कार्यों को सम्मानित करने के लिए केंद्रीय प्रशासनिक...

सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना: हिमाचल में ब्लड बैंक काउंसिल की स्थिति पर सवाल

हिमाचल प्रदेश में ब्लड बैंकिंग व्यवस्था गंभीर रूप से बीमार है। स्वास्थ्य विभाग खुद सुप्रीम कोर्ट के आदेशों...

मैं हवा हूँ खुद ही बीमार हो गई – रवींद्र कुमार शर्मा

मैं हवा हूँ खुद ही बीमार हो गईजब से हर तरफ ज़हर की भरमार हो गईसुधरता कोई नहीं...

CM Sukhu Declares War on ‘Delayed Corruption’ – Big Changes Ahead!

Chief Minister Thakur Sukhvinder Singh Sukhu presided over the annual function ‘Abhivyakti’ of the Himachal Pradesh Administrative Services...