गेयटी ड्रामेटिक सोसाइटी

गत्त वर्षों की भान्ति गेयटी प्रबन्धन द्वारा चलाई गई शीतकालीन हॉबी क्लासिज़ की सफलता को देखते हुए सचिव, गेयटी ड्रामेटिक सोसाइटी के निर्देशानुसार इस वर्ष भी गेयटी प्रबन्धन द्वारा गेयटी सांस्कृतिक परिसर, शिमला में 06 जनवरी, 2024 से 05 फरवरी, 2024 तक एक माह के लिए थियेटर एक्टिंग, शास्त्रीय नृत्य, तथा पेंटिगं की क्लासिज़ 8 वर्ष से 16 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए शुरु की जा रही है ।

यह हॉबी क्लासिज़ बच्चों के लिए उनकी शीतकालीन अवकाश का सदुपयोग करने एवं बच्चों के उर्जा को उचित दिशा में प्रयोग करने के उद्देश्य से भविष्य में शीतकालीन अवकाश के दौरान स्थायी रूप से चलाई जाएंगी। प्रत्येक हॉबी क्लासिज़ का शुल्कः रु. 300/= रखा गया है। जो विद्यार्थी एक से अधिक विषयों में प्रवेश लेंगे उनसे रु. 250/= प्रति क्लास शुल्कः लिया जाएगा। उपरोक्त कक्षाओं का पंजीकरण 01.01.2024 से शुरु किया जाएगा तथा प्रवेश पहले आओ पहले पाओ (First Come First Serve) के आधार पर ही होगा। प्रत्येक क्लास के लिए बच्चों की संख्या 50 निर्धारित की गई है।

गेयटी सांस्कृतिक परिसर शिमला में हॉबी क्लासिज़ का आयोजन

Previous articleShimla Winter Carnival Day 5: Cultural Extravaganza From Chamba, Mandi, Sirmaur, And Shimla
Next articleSJVN Announces 75 MW Gurhah Solar Power Plant In Uttar Pradesh

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here