भारी बारिश और डैम के बढ़ते जलस्तर से प्रभावित थली पुल का निरीक्षण करने पहुंचे लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने क्षेत्रवासियों को बड़ी राहत देते हुए घोषणा की कि घराट नाला से घांघर तक डबल लेन पुल का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह पुल शिमला और मंडी के बीच आवागमन को सुरक्षित और सुगम बनाएगा।
मंत्री ने बताया कि लोक निर्माण विभाग को इस परियोजना के लिए उपयुक्त साइट की तलाश के निर्देश दिए गए हैं। साइट के चयन के बाद निर्माण कार्य का एस्टीमेट तैयार किया जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस परियोजना में एसजेवीएनएल और एनटीपीसी का सहयोग लिया जाएगा और जल्द ही इसे प्रदेश के मुख्यमंत्री के समक्ष भी प्रस्तुत किया जाएगा।
थली पुल की स्थिति को गंभीर बताते हुए मंत्री ने अधिकारियों को पुल का स्ट्रक्चरल ऑडिट करवाने के निर्देश दिए। जब तक ऑडिट रिपोर्ट नहीं आ जाती, तब तक लोगों की सुरक्षा को देखते हुए पुल से आवागमन पर रोक लगाई गई है। उन्होंने कहा कि एक विशेष कमेटी गठित की जाएगी जो पुल की स्थायित्व रिपोर्ट तैयार करेगी और उसी के आधार पर आगे की अनुमति दी जाएगी।
निरीक्षण के दौरान मंत्री ने आईटीआई परिसर का भी जायजा लिया, जो सतलुज नदी के बढ़े हुए जलस्तर के कारण प्रभावित हुआ है। उन्होंने कहा कि परिसर में जलभराव से निपटने के लिए डंपिंग साइट विकसित की जाएगी और पोकलेन मशीन की मदद से जलनिकासी की जाएगी ताकि आईटीआई का संचालन फिर से सुचारू रूप से शुरू हो सके।
विक्रमादित्य सिंह ने बताया कि पिछले दो वर्षों से डैम के चलते सुन्नी क्षेत्र लगातार प्रभावित हो रहा है, जिससे स्थानीय लोगों की ज़मीनें और बुनियादी ढांचे खतरे में आ गए हैं। इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए एक व्यापक योजना तैयार की जा रही है। इसी सप्ताह सचिवालय में एनटीपीसी, एसजेवीएनएल और अन्य हितधारकों की बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें डैम प्रभावित क्षेत्रों के लिए दीर्घकालिक नीति पर चर्चा होगी।
इस दौरान मंत्री ने तत्तापानी स्थित सेल्फी प्वाइंट के पास क्षतिग्रस्त मार्ग का भी निरीक्षण किया और लोक निर्माण विभाग को छोटे वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में यातायात बहाल करना सरकार की प्राथमिकता है।
इस निरीक्षण कार्यक्रम में एसडीएम सुन्नी राजेश वर्मा, चीफ इंजीनियर सुरेश कपूर, नगर परिषद अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोपाल शर्मा, और अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे।