राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 25 मई, 2015 शिमला
हिमाचल में सीबीएसई परीक्षा परिणाम 86.29 फीसदी; प्रदेश व देश में फिर मारी लड़कियों ने बाजी; राजधानी के अधिकांश स्कूलों का परिणाम शत प्रतिशत; लड़कियों की पास प्रतिशतता लड़कों से बेहतर
सोमवार को सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। हिमाचल में इस बार का परीक्षा परिणाम 86.29 फीसदी रहा। लड़कियों ने इस बार भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए लड़कों को पछाड़ा और अपनी प्रतिशतता में वृद्धि दर्ज करवाई है। देशभर में लड़कियों की कुल प्रतिशतता जहां 87.55 फीसदी रही, वहीं लड़कों की 77.77 फीसदी तक ही रही है। राजधानी शिमला के अधिकांश स्कूलों का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।
डीपीएस की रूपाली ने प्राप्त किए 95.8 फीसदी; कुल परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत
दयानंद पब्लिक स्कूल में भी सीबीएसई 12वीं का परीक्षा परिणाम बेहतर रहा। स्कूल प्रिंसिपल ने छात्रों और स्कूल स्टाफ को बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए बधाई दी है। डीपीएस के परीक्षा परिणाम में साइंस विषय में मेडिकल में रूपाली भान ने 95.8 फीसदी अंक हासिल कर पहला स्थान हासिल किया है। स्मृति चौहान ने 95.4 फीसदी अंक हासिल कर दूसरा और गंधर्व मेहता ने 95 फीसदी अंक हासिल कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही नॉन मेडिकल में विमल सिंध ने 96.8 फीसदी, सुचिता गुप्ता ने 95.2 फीसदी अंक लेकर दूसरा स्थान और सिद्धांत गुलाटी ने 94.2 फीसदी अंक हासिल कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। स्कूल में 90 फीसदी से अधिक अंक हासिल करने वाले छात्रों में श्रुति शर्मा, अमनदीप सिहं, जेश चौहान, रिशभ मेहता, समृद्धि, पारूल शर्मा, पूर्णिमा, तान्या, अंकित वर्मा शामिल है।
जेसीबी का रहा 97 फीसदी
सोमवार को घोषित सीबीएसई 12वीं के परीक्षा परिणाम में जेसीबी स्कूल का ओवरऑल परीक्षा परिणाम 97 फीसदी रहा। इसमें विज्ञान संकाय से प्रकृति मरवैइक ने 94.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पहला और प्रियंका ठाकुर ने 94 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय और राहुल बाली ने 93.9 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। वाणिज्य संकाय में प्रवलिन कौर 90 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम सोनाली रांगटा, 87 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय और विन्देश्वरी 85 अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रही और कला संकाय में रजत वोहरा 85 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम, नवीन शर्मा 84 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय और आशीष कश्यप व अनुपमा 82 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया।
डीएवी के 40 छात्र 90 प्रतिशत से अधिक अंकों में पास
सीबीएसई 12वीं के परीक्षा परिणाम में डीएवी पब्लिक स्कूल लक्कड़ बाजार ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए स्कूल का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। स्कूल के मेडिकल, नॉन मेडिकल, कामर्स व आर्टस विभाग के 253 छात्रों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की। स्कूल के 40 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक व 149 छात्रों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। मेडिकल विभाग में तुषार ने 96 प्रतिशत, नान मेडिकल में समाईली महाजन ने 95.6 प्रतिशत, कामर्स में अभिषेक शर्मा ने 92.6 प्रतिशत व आर्टस हिमांशु ठाकुर 94.8 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। साथ ही इंग्लिश में 111, फिजिक्स में 25, कैमेस्टरी में 57, बायोलोजी में 22, मैथस में 5, एकाउंट के 5, फिजिकल ऐजुकेशन में 71, जियोग्राफी में 31, इक्रोमिक्स में 18, हिस्टरी में 27, आईपी में 39, डांस में 3, म्यूजिक में 10 छात्रों ने 90 से अधिक अंक प्राप्त किए।
डीएवी न्यू शिमला का परिणाम 95.8 प्रतिशत
डीएवी सीनियर सैकेंडरी पब्लिक स्कूल न्यू शिमला में जमा दो परिणाम 95.8 फीसदी रहा। स्कूल में तीनों संकाय में 139 छात्रों ने परीक्षा दी थी जिसमें से साइंस विषय 67, कॉमर्स में 49 और आर्टस विषय में 23 छात्रों ने यह परीक्षा दी जिसमें साइंस विषय का परिणाम 95.8 फीसदी, कॉमर्स का 95.2 फीसदी और आर्टस का 95.2 फीसदी रहा। स्कूल के इस परीक्षा परिणाम में 36 बच्चों ने 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। इसके साथ ही 61 छात्रों ने 80 फीसदी से अधिक 35 छात्रों ने 70 फीसदी और 6 छात्रों ने 60 फीसदी से अधिक अंक हासिल किए हैं। स्कूल में एक छात्र को 60 फीसदी से कम अंक प्राप्त हुए हैं। जमा दो के परीक्षा परिणाम में टॉपर की लिस्ट में साइंस स्ट्रीम में सागर गुप्ता, कामर्स में प्राचिता दिनेश और आर्टस में कार्तिक वर्मा ने पहला स्थान हासिल किया है। इसके साथ ही छात्रों ने प्रत्येक विषय में भी हाइस्ट स्कोर किया है जिसमें फिजिक्स 95, बायोलोजी 95, कैमेस्टरी 98, मैच 100, साइकोलोजी 80, एकाउंट 95, इक्नोमिक्स 95, बिजनेस स्टडी 95, फिजिकल ऐजुकेशन 98, सोशलोजी 95, कम्प्यूटर 93, जियोग्राफी 98, हिस्ट्री 98 और इंग्लिश में 97 माक्र्स हासिल किए हैं।
लॉरेटो की अनाहिता ने झटके 93.20 फीसदी
लारेटो पब्लिक स्कूल के प्लस टू के परीक्षा परिणाम में साइंस गु्रप में अनाहिता ने 93.20 फीसदी अंक प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया है। इसके साथ ही पलक ने 87.20 फीसदी अंक हासिल कर दूसरा स्थान प्राप्त किया है। स्कूल में कॉमर्स गु्रप में मनन ने 86 फीसदी अंक हासिल कर पहला स्थान हासिल किया है।
चैप्सली के बच्चों ने बाजी मारी; मीनल कारपा ने 91 फीसदी
12वीं के परीक्षा नतीजों में चैप्सली स्कूल ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए स्कूल का नाम रोशन किया है। परीक्षा परिणाम के तहत साइंस स्ट्रीम मीनल कारपा ने 91 फीसदी और शिवम चिमरा ने भी 91 फीसदी अंक हासिल कर पहला स्थान हासिल किया है। इसी स्ट्रीम में शुभम वर्मा ने 90 फीसदी अंक से दूसरा और मेघा सूद ने 88 फीसदी अंक हासिल कर तीसरा स्थान हासिल किया है। कामर्स स्ट्रीम में कुश शोधी ने 92 फीसदी अंक से पहला और आर्टस में शिमोना ने 91 फीसदी अंक से पहला और दीपिका चौहान ने 88.2 फीसदी अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान हासिल किया है।
[mudslide:picasa,0,keeklimagazine@gmail.com,6152865566328854385]