January 30, 2026

मीडिया कर्मियों के लिए फेक न्यूज पर जागरूकता कार्यशाला आयोजित

Date:

Share post:

कीकली ब्यूरो, 11 अक्टूबर, 2019, शिमला

 गूगल टूल्स की मदद से रोक सकते हैं फेक न्यूज: दीपक खजूरिया

गूगल न्यूज इनिशियेटिव और प्रेस क्लब शिमला के संयुक्त तत्वाधान में फेक न्यूज की रोकथाम विषय पर शुक्रवार को प्रेस क्लब के सम्मेलन हाॅल में मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में 65 मीडिया कर्मियों, मिलिट्री इंटैलिजेंस, शिमला पुलिस व साइबर पुलिस के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

गूगल की तरफ से अधिकृत गूगल प्रमाणिक प्रशिक्षक दीपक खजूरिया ने कार्यशाला में फेक न्यूज को पहचानने, गूगल पर पासवर्ड व सिक्योरिटी सिस्टम को मजबूत करने तथा गूगल के टूल्ज को इस्तेमाल करवाने के साथ इनका प्रयोग करना भी बतलाया।

उन्होंने प्रतिभागियों को जानकारी दी कि गूगल ने किसी भी तस्वीर को परखने-जांचने के लिए बहुत सारे टूल्स इजाद किए हैं। गूगल रिवर्स इमेज सर्च टूल से गूगल डेटाबेस के जरिए किसी भी तस्वीर की असलियत का पता लगाया जा सकता है।

उन्होंने प्रतिभागियों को फोटो और वीडियो की सत्यता की जांच के तरीके को प्रोजेक्टर स्क्रीन के जरिए सिखाया। इस दौरान गूगल रिवर्स इमेज सर्च तथा कई फोटो व वीडियो के फेक होने व सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर गलत तरीके से पेश करने वालों की पहचान के तरीके बताए गए। व्हाट्सअप व फेसबुक का प्रयोग समझदारी से करने तथा फेक न्यूज, फोटो व वीडियो के सत्यापन की बारीकियों के बारे में अवगत करवाया।

दीपक खजूरिया ने बताया कि गूगल टूल्स की मदद से फोटो और विडियो में मिसइनफार्मेशन और डिसइनफार्मेशन को आसानी से पकड़ा जा सकता है। कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ज्यादातर कंटेंट फेक होता है या फिर ओरिजिनल फोटो या विडियो को तोड़मरोड़ कर वायरल किया जाता है। ताकि सम्बंधित व्यक्ति व समुदाय की छवि को नुकसान पहुंचाया जा सके।

प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज इंटरनैट के दौर में सूचनाएं सोशल नैटवर्किंग साइट के जरिए आसानी से आम लोगों तक पहुंच रही हैं, लेकिन तकनीक ने अनेक चुनौतियां भी खड़ी कर दी हैं। ऐसी परिस्थिति में मीडिया व सुनक्षा एजेंसियों के सामने अपने तकनीकी कौशल को बेहतर बनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि गूगल रिवर्स इमेज सर्च का प्रयोग करके फोटो व वीडियो की विश्वनीयता जांची जा सकती है।

प्रेस क्लब शिमला के अध्यक्ष अनिल भारद्वाज (हेडली) ने इस अवसर पर कहा कि पहली बार इस तरह की मीडिया कार्यशाला का आयोजन शिमला में किया गया। इसमें शिमला पुलिस व साइबर बिंग के साथ-साथ मिलिट्री इंटैलिजेंस के प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया तथा सभी प्रतिभागी कार्यशाला से लाभान्वित हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब द्वारा आगामी समय में भी मीडिया कर्मियों के लिए महत्वपूर्ण कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा।

Daily News Bulletin

Keekli Bureau
Keekli Bureau
Dear Reader, we are dedicated to delivering unbiased, in-depth journalism that seeks the truth and amplifies voices often left unheard. To continue our mission, we need your support. Every contribution, no matter the amount, helps sustain our research, reporting and the impact we strive to make. Join us in safeguarding the integrity and transparency of independent journalism. Your support fosters a free press, diverse viewpoints and an informed democracy. Thank you for supporting independent journalism.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

Scientists Decode Black Hole Rhythms

Astronomers have solved the mystery behind the intriguing flickering observed in black hole systems, using advanced computer simulations....

India Strengthens R&D with New Policy Initiatives

The National Science, Technology and Innovation Policy – 2020 was initially a draft document and, therefore, had no...

This Day in History

1845 Edgar Allan Poe’s iconic poem “The Raven” appeared for the first time in the New York Evening Mirror. 1886 Karl...

Today, 29 January, 2026 : World Neglected Tropical Diseases Day

World Neglected Tropical Diseases Day is observed globally to highlight the impact of neglected tropical diseases (NTDs)—a group...