राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बगशाड़ में आज क्लस्टर स्तरीय बाल विज्ञान मेले का आयोजन किया गया। मेले में बच्चों द्वारा बनाए गए विज्ञान मॉडलों और पोस्टरों की प्रदर्शनी विशेष रूप से अतिथियों, अभिभावकों और विद्यार्थियों के आकर्षण का केंद्र रही। बच्चों ने विज्ञान के विलक्षण प्रयोगों पर आधारित आकर्षक मॉडल बनाकर पर्यावरण संरक्षण और नशा मुक्ति जैसे गंभीर विषयों पर प्रभावशाली ढंग से जागरूकता फैलाई। प्रतिभावान विद्यार्थियों ने अपने मॉडलों और संबंधित विषयों के बारे में उपस्थित अतिथियों को विस्तारपूर्वक जानकारी भी दी।

प्रदर्शनी में बादल फटने जैसे सामयिक मुद्दों से लेकर पर्यावरणीय क्षरण, अक्षय ऊर्जा स्रोतों, जल संरक्षण, धूम्रपान से फेफड़ों पर असर आदि विविध विषयों पर आधारित मॉडल प्रस्तुत किए गए, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा। मॉडल प्रदर्शनी के अतिरिक्त इस अवसर पर पोस्टर प्रदर्शनी, गणित ओलंपियाड और अंतर्सदन विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बगशाड़ के साथ-साथ केंद्र प्राथमिक विद्यालय बगशाड़ के विद्यार्थियों ने भी इन गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया।

विद्यार्थियों को पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय तथा हिमाचल प्रदेश विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण परिषद के निर्देशानुसार ‘क्यान’ के माध्यम से लघु फिल्में दिखाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। स्वास्थ्य विभाग से सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी चंद्रेश कुमारी ने विद्यार्थियों को जल जनित रोगों और नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया। विज्ञान मेले की शुरुआत कारगिल विजय दिवस के विशेष अवसर पर शहीदों को सादर नमन के साथ की गई।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में अभिभावक-शिक्षक संघ के अध्यक्ष धर्मेंद्र ठाकुर, युवक मंडल बगशाड़ के अध्यक्ष कमल ठाकुर, सचिव विजय कुमार, एस.एम.सी कार्यकारिणी के सदस्य और बच्चों के अभिभावक विशेष रूप से उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य आत्मा रंजन ने सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों के साथ-साथ विज्ञान मेला संयोजक दयन्त शर्मा, मार्गदर्शक शिक्षक धर्मेंद्र गुप्ता, राजीव कटोच, पंकज मल्होत्रा, पुष्पलता, राधा कुमारी तथा व्यवस्थाओं में जुटे सभी शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों के प्रयासों की सराहना की। सभी अतिथियों ने विद्यार्थियों और शिक्षकों के प्रयासों की खुले दिल से प्रशंसा की।