सनरॉक प्ले स्कूल, गुम्मा (कोटखाई) में हर्षोल्लास के साथ “ग्रेजुएशन सेरेमनी” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नन्हे-मुन्ने बच्चों और स्कूल स्टाफ के सभी सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्या शैलजा अमरेईक ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह समारोह नन्हे विद्यार्थियों के आत्मविश्वास को बढ़ाने और उन्हें शिक्षा के अगले पड़ाव में प्रवेश करने का अहसास कराने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में आत्मबल और प्रेरणा का संचार होता है, जो उन्हें जीवन में आगे बढ़ने में सहायक बनता है।
समारोह में बच्चों ने गायत्री मंत्र का सस्वर पाठ किया और “ग्रेजुएशन सेरेमनी सॉन्ग” प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। नन्हे विद्यार्थियों को कॉन्वोकेशन ड्रेस पहनाकर प्रमाण-पत्र और कार्ड देकर सम्मानित किया गया।
प्रधानाचार्या शैलजा अमरेईक ने बताया कि सनरॉक प्ले स्कूल ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन समय-समय पर करता है, जिससे बच्चों में संस्कार, आत्मविश्वास और सामाजिक मूल्यों का विकास हो सके। उन्होंने कहा कि विद्यालय क्षेत्र के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और सर्वांगीण विकास के अवसर प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि विद्यालय में आगामी सत्र के लिए प्री-नर्सरी, नर्सरी और केजी कक्षाओं में प्रवेश प्रक्रिया जारी है। साथ ही, स्कूल में बच्चों के लिए क्रेच और परिवहन सुविधा भी उपलब्ध करवाई जा रही है।




