हिम जन कल्याण जागरुकता समिति का वार्षिक सम्मान समारोह 2024

0
310


हिम जन कल्याण जागरुकता समिति का वार्षिक सम्मानित समारोह शिमला के काली बाड़ी हॉल में मनाया गया। इस वार्षिक सम्मानित समारोह में हिमाचल वॉलीबॉल कोच आदरणीय सतीश शर्मा जी मुख्य अतिथि के रूप में और रविंद्र प्रकाश जी व अभय लखनपाल जी अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। और साथ में संगठन की प्रदेश अध्यक्षा रंजना ठाकुर भी मौजूद रहीं।

मुख्य अतिथि सतीश शर्मा जी ने कोटगढ की रहने वाली निशा को उनके द्वारा समाज हित में किए जा रहे नेक कार्य के लिए उत्कृष्ट सम्मान से सम्मानित किया।और निशा के द्वारा किए जा रहे समाज हित में कार्य करने के लिए उनकी सराहना की और शुभकामनाएं प्रेषित की। इस वार्षिक कार्यक्रम में संगठन के सभी पदाधिकारी, सदस्य व अन्य समाज सेवी को भी उत्कृष्ट सम्मान से सम्मानित किया। निशा ने इस उत्कृष्ट सम्मान के लिए हिम जन कल्याण जागरुकता समिति का धन्यवाद किया और भविष्य में भी समाज हित में कार्य करते रहने का आश्वासन दिया।

हिम जन कल्याण जागरुकता समिति का वार्षिक सम्मान समारोह 2024

Daily News Bulletin

Previous articleKeekli Charitable Trust Hosts an Inspiring Event Celebrating Literature & Creativity
Next articleयशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान – कल्पना पाण्डे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here