हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुक्खू ने हाल ही में आई प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित प्रदेशवासियों की सहायता के लिए जनता से आपदा राहत कोष में सहयोग देने की अपील की है। उन्होंने बताया कि जिस प्रकार देशभर में आपदाओं ने भारी नुकसान पहुँचाया है, हिमाचल प्रदेश भी इससे अछूता नहीं रहा है और मंडी जिला विशेष रूप से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। राज्य सरकार ने इस संकट से निपटने के लिए व्यापक स्तर पर राहत अभियान शुरू किया है, लेकिन इसे सफल बनाने के लिए जन सहयोग अत्यंत आवश्यक है।
इस उद्देश्य से सरकार ने हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक, एचडीएफसी बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में राहत कोष के लिए विशेष खाते खोले हैं। नागरिक इन खातों में नगद, चैक, ड्राफ्ट, या Google Pay, PhonePe, RTGS, NEFT और नेट बैंकिंग के माध्यम से राशि जमा कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, सरकार की वेबसाइट cmhimachal.nic.in पर जाकर डेबिट या क्रेडिट कार्ड से भी दान किया जा सकता है।
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि राहत कोष में दी गई सहायता राशि आयकर अधिनियम की धारा 80G के अंतर्गत पूरी तरह कर मुक्त है। उन्होंने कहा, “इस कठिन समय में एकजुट होकर आगे आना ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है।“