राघव पब्लिक स्कूल बल्देंया में छात्रों द्वारा आज हिमाचल दिवस और अम्बेडकर जयंती के उपलक्ष्य पर समारोह का आयोजन किया गया। छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ साथ हिमाचल दिवस और डा. भीमराव अम्बेडकर के जीवन से जुड़े तथ्यों के विषय में भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम की शुरुआत मिस गीता गर्ग द्वारा दीप प्रज्जवलित कर की गई।
दसवीं कक्षा के छात्रों ने हास्य नाटिका द्वारा अपने हिमाचल को स्वच्छ और सुन्दर बनाए रखने का संदेश दिया। छात्रों ने, “देश शोबला हिमाचल म्हारा” जैसे गीतों पर मनमोहन नृत्य किया । इसके अलावा भांगड़ा और पहाड़ी नाटी भी आकर्षण के केन्द्र बने रहे। “साथी हाथ बढ़ाना”, और,”नदियां कहती बड़े चलो”, जैसे समूह गानों से समा बंधा रहा।