हिमाचल दिवस सम्मान: नामांकन 31 दिसंबर तक

0
52

हिमाचल प्रदेश सरकार ने हिमाचल गौरव पुरस्कार, हिमाचल प्रेरणा स्रोत सम्मान एवं सिविल सेवा पुरस्कार–2026 के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक आवेदक 31 दिसंबर, 2025 तक अपने नामांकन प्रस्तुत कर सकते हैं। आवेदन हेतु निर्धारित प्रपत्र हिमाचल सरकार की वेबसाइट www.himachal.nic.in/gad पर उपलब्ध हैं।

एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि ये प्रतिष्ठित राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रत्येक वर्ष 15 अप्रैल को हिमाचल दिवस के अवसर पर प्रदान किए जाते हैं। इस संबंध में सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों तथा उपायुक्तों को पत्र भेजकर योग्य व्यक्तियों के नामों की अनुशंसा करने का अनुरोध किया गया है, ताकि राज्य स्तरीय समिति द्वारा आवेदनों की छंटनी की जा सके।

प्रवक्ता ने बताया कि नामांकन के साथ उम्मीदवारों को हिंदी भाषा में दो पृष्ठों का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत करना होगा, जिसमें उनकी विशेष उपलब्धियों अथवा सेवाओं का उल्लेख हो। उन्होंने आवेदकों से अपील की कि आवेदन पत्र के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर उन्हें सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) के कार्यालय में समय पर भेजना सुनिश्चित करें।

हिमाचल ताइक्वांडो में ठियोग के छात्रों का शानदार प्रदर्शन

Daily News Bulletin

Previous articleCM Sukhu Pushes for Quick Completion of Niketan
Next articleBattle for the Youth: CM Leads Anti-Drug Drive