हिमाचल प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा है कि प्रदेश सरकार युवाओं को विदेशों में सुरक्षित, कानूनी और भरोसेमंद माध्यम से रोजगार दिलाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि यह पहल ‘हर युवा को हुनर, हर हुनर को अवसर’ के सिद्धांत के अनुरूप की जा रही है।
उप-मुख्यमंत्री ने सोमवार को पालकवाह में आयोजित राज्यस्तरीय ‘ओवरसीज रिक्रूटमेंट ड्राइव’ के शुभारंभ सत्र में कहा कि सरकार स्वयं जिम्मेदारी लेकर विदेश रोजगार प्रक्रिया को पारदर्शी और व्यवस्थित बना रही है, ताकि युवाओं को ठगी या असुरक्षा का सामना न करना पड़े।
उन्होंने बताया कि युवाओं का चयन विदेशों में मांग वाले ट्रेड्स और कौशल के अनुरूप किया जाएगा। इस अवसर पर चार चयनित युवाओं को प्रोविजनल ऑफर लेटर भी प्रदान किए गए। पालकवाह ड्राइव में ट्रेलर चालक के 100 पदों के लिए 457 युवाओं ने हिस्सा लिया। चयनित अभ्यर्थियों को दुबई के जेबेल अली पोर्ट में 2,250 यूएई दिरहम (लगभग 52,000 रुपये) मासिक वेतन, आवास, ओवरटाइम और अन्य भत्तों के साथ नियुक्ति दी जाएगी।
उप-मुख्यमंत्री ने अभ्यर्थियों को ऑनलाइन ठगी से सतर्क रहने और डेटा सुरक्षा का ध्यान रखने की सलाह दी। सरकार ने युवाओं की समस्याओं के लिए समर्पित हेल्पलाइन और सॉफ्टवेयर भी विकसित किया है, जिससे शिकायतें सीधे साझा की जा सकेंगी।
इस अभियान का उद्देश्य हिमाचल के युवाओं को सुरक्षित, कानूनी और सुव्यवस्थित तरीके से विदेश में रोजगार दिलाना है, जिससे उनकी प्रतिभा और कौशल का पूरा लाभ मिल सके।

