September 22, 2025

हिंदी पखवाड़ा 2025: कोटशेरा में साहित्यिक आयोजन

Date:

Share post:

हिंदी दिवस के अवसर पर राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय, कोटशेरा, शिमला में एक भव्य अकादमिक और सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें हिंदी भाषा की महत्ता और सांस्कृतिक विरासत को रचनात्मक अभिव्यक्ति के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। यह कार्यक्रम नेहरू युवा केंद्र / मेरा युवा भारत, शिमला और महाविद्यालय की हिंदी साहित्य परिषद के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ।

समारोह की शुरुआत सरस्वती वंदना और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से हुई, जिसमें शास्त्रीय नृत्य और रेट्रो डांस ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। स्वागत भाषण में हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. जीतेंद्र वर्मा ने हिंदी को हमारी पहचान और आत्मा बताते हुए इसकी सामाजिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक भूमिका पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम समन्वयक डॉ. रीना डोगरा ने जानकारी दी कि इस अवसर पर पोस्टर मेकिंग, निबंध लेखन, भाषण, काव्य लेखन और रील निर्माण जैसी रचनात्मक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें 102 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

मुख्य अतिथि, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. गोपाल चौहान ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में हिंदी भाषा की विकास यात्रा का उल्लेख करते हुए इसे जन-जन की भाषा बताया। उन्होंने कहा कि हिंदी दिवस एक औपचारिकता नहीं, बल्कि यह भाषा के प्रति समर्पण और सम्मान को दोहराने का पर्व है।

प्रतियोगिताओं का निष्पक्ष मूल्यांकन डॉ. पी.डी. कौशल, डॉ. शालिनी चौहान और डॉ. अनुप्रिया शर्मा द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में नेहरू युवा केंद्र, शिमला के डॉ. विपिन ने युवाओं को हिंदी के प्रति जागरूक और प्रेरित करने का संदेश दिया।

मंच संचालन छात्र हेमराज और मिशेल ने उत्साहपूर्वक किया और कार्यक्रम में शैक्षणिक व गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों सहित विद्यार्थियों की भारी उपस्थिति रही।

प्रतियोगिता विजेता इस प्रकार रहे:

पोस्टर मेकिंग:
प्रथम – आरती शर्मा | द्वितीय – तान्या | तृतीय – निकिता वर्मा

काव्य लेखन:
प्रथम – क्षितिज (B.Sc.-I) | द्वितीय – निकिता वर्मा (B.A.-II) | तृतीय – प्रियंका (B.A.-I)

निबंध लेखन:
प्रथम – निकिता गुप्ता (B.A.-III) | द्वितीय – हर्ष (B.A.-II) | तृतीय – भावना (B.A.-II)

भाषण प्रतियोगिता:
प्रथम – अंकुश कुमार | द्वितीय – नवीन कुमार | तृतीय – मिशल

रील मेकिंग:
प्रथम – नवीन (B.A.-III) | द्वितीय – मधु | तृतीय – देव राज

कार्यक्रम का समापन विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण के साथ हुआ, जिसने इस आयोजन को एक प्रेरणादायक और यादगार अनुभव बना दिया।

राष्ट्रीय पोषण माह: शिमला में थीम आधारित कार्यक्रम

Daily News Bulletin

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

मुख्यमंत्री पर बयानबाजी दुर्भाग्यपूर्ण: चौहान

मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार (मीडिया) नरेश चौहान ने आज शिमला में जारी एक प्रेस वक्तव्य में विपक्ष द्वारा...

Heritage Development Transforms Pilgrimage in HP

The Himachal Pradesh Government, under the visionary leadership of CM Sukhu, is redefining the pilgrim and cultural experience...

Massive Recruitment Drive in HPSEBL Announced

In a major employment and infrastructure boost, the Himachal Pradesh Government, under the leadership of CM Sukhu, has...

Statewide Celebrations for Ayurveda Day in HP

The Department of AYUSH, Government of Himachal Pradesh, will celebrate Ayurveda Day on 23rd September 2025 with great...