एसजेवीएन कारपोरेट मुख्यालय, शिमला में आज हिंदी पखवाड़े का भव्य उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक भूपेन्द्र गुप्ता के मार्गदर्शन में निदेशक (कार्मिक) अजय कुमार शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। शर्मा ने हिंदी पखवाड़े की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को इस कार्यक्रम की बधाई दी और प्रतियोगिताओं में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया।
उन्होंने हिंदी भाषा को भारत की सांस्कृतिक और सामाजिक एकता का प्रतीक बताते हुए कहा कि हिंदी केवल एक भाषा नहीं, बल्कि हमारी सभ्यता और संस्कृति की आत्मा है। विश्व की तीसरी सबसे बोली जाने वाली भाषा होने के नाते यह हमारी गौरवशाली धरोहर है।
हिंदी पखवाड़ा 28 सितंबर, 2025 तक चलेगा, जिसमें एसजेवीएन के मुख्यालय और परियोजना कार्यालयों में हिंदी को बढ़ावा देने के लिए शुद्ध शब्द लेखन, श्रुतलेखन, काव्य गोष्ठी, सुलेख सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। उद्घाटन समारोह के दौरान शुद्ध शब्द लेखन प्रतियोगिता में 60 से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में कार्यकारी निदेशक चंद्रशेखर यादव एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। इस आयोजन का उद्देश्य हिंदी के प्रति जागरूकता बढ़ाना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के माध्यम से भाषा के विकास को प्रोत्साहित करना है।