HP Board 10th Result – हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के आज घोषित दसवीं के परीक्षा परिणाम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बगशाड़ की बेटी दीपिका ठाकुर ने सात सौ में से 677 अंक (96.7%) अर्जित कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जबकि खोरेंद्र कुमार ने 657 अंक प्राप्त कर द्वितीय और हिमानी ने 610 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इससे पहले बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में भी बगशाड़ विद्यालय की बेटी सरोज पांच सौ में से 431 अंक अर्जित कर प्रथम स्थान पर रही।
जबकि अक्षिता 427 और सिमरन 412 अंक प्राप्त कर कला संकाय में दूसरे और तीसरे स्थान पर रही। विज्ञान संकाय में कौशल ठाकुर 413 अंकों के साथ प्रथम, अजय 400 अंक प्राप्त कर दूसरे जबकि दीक्षा और तमन्ना 358 अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहीं।
विद्यालय के प्रधानाचार्य आत्मा रंजन ने यह जानकारी देते हुए अच्छे परीक्षा परिणामों के लिए विद्यार्थियों के साथ उनके शिक्षकों और अभिभावकों को भी बधाई दी। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र ठाकुर ने भी परीक्षा परिणामों पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए विद्यार्थियों और शिक्षकों को बधाई दी।