हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल ने आज मुख्यमंत्री सुक्खू से भेंट कर निगम से जुड़ी विभिन्न मांगों से उन्हें अवगत करवाया।
मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि एचपीटीडीसी के अधीन आने वाले छह होटल — एप्पल ब्लॉसम (फागू), लेक व्यू (बिलासपुर), चांशल (रोहड़ू), रोस कॉमन (कसौली), सरवरी (कुल्लू) और ममलेश्वर (चिंडी) — का संचालन निगम द्वारा ही किया जाएगा।
कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री को भरोसा दिलाया कि वे आगामी एक वर्ष में इन होटलों को लाभ में लाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे।
मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार एचपीटीडीसी को पूरा सहयोग देने और कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी घोषणा की कि मंडी जिले के तत्तापानी क्षेत्र में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त 30 कमरों वाला एक नया होटल स्थापित किया जाएगा, जिससे पर्यटकों को बेहतर सेवाएं मिल सकें।
उन्होंने कर्मचारियों से गुणवत्ता युक्त सेवाएं सुनिश्चित करने और भोजन, आतिथ्य व अन्य सुविधाओं में उच्च मानक बनाए रखने का आग्रह किया।
इस अवसर पर विधायक संजय अवस्थी के साथ कर्मचारी संघ के अध्यक्ष हुकुम राम, महासचिव राज कुमार शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संत कुमार फेरम सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।