कीकली ब्यूरो, 5 अक्टूबर, 2019, शिमला
डी.ए.वी. न्यू शिमला प्रथम, लौरेटो द्वितीय जबकि सेंट एडवर्ड ने तीसरा स्थान किया हासिल
राजधानी के लौरेटो कान्वेंट तारा हाल स्कूल में अंतर्विदयालय नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 6 स्कूलों डी.ए.वी. न्यू शिमला, डी.ए.वी. टुटू, स्टोक्स मैमोरियल, सेंट एडवर्ड, चैलसी व मेजबान स्कूल के प्रतिभागियों ने भाग लिया । प्रतियोगिता में डी.ए.वी. न्यू शिमला प्रथम, लौरेटो द्वितीय जबकि सेंट एडवर्ड ने तीसरा स्थान हासिल किया ।
यह प्रतियोगिता सत्त विकास के आधार पर चयनित विषयों पर आधारित थी जिसे संयुक्त राष्ट्र द्वारा 2030 तक पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
प्रतियोगिता में एन.के.जुल्का, डॉ मिनाक्षी फेत पॉल व कुलभूषण शर्मा ने निर्णायक मण्डल कि भूमिका अदा की। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य प्राकृतिक स्त्रोतों को भविष्य के लिए सरंक्षित करने को लेकर छात्र-छात्राओं व युवा पीढ़ी को जागृत करना था ।
इस प्रतियोगिता को आयोजित करने का विचार लौरेटो स्कूल प्रधानाचार्या सिस्टर ए. निर्मला का था, जिसे सबके द्वारा सराहा गया ।