October 2, 2025

जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश की कानून व्यवस्था उठाए गंभीर सवाल

Date:

Share post:

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल और भाजपा विधायकों के प्रतिनिधि मंडल के साथ पॉवर कॉरपोरेशन के मुख्य अभियंता रहबदिवंगत विमल नेगी के पैतृक निवास कटगांव पहुंचकर उनके परिजनों से मिलकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। 

इस दौरान सभी ने स्वर्गीय विमल नेगी की माताजी, पत्नी भाई और बच्चों से मिले और उन्हें ढांढस बंधवाया। भाजपा के प्रतिनिधि मंडल ने परिवार के साथ खड़े रहने और हर संभव सहयोग का भरोसा दिया। स्वo नेगी के परिजनों ने भाजपा के प्रतिनिधि मंडल से इस मामले की सीबीआई से जांच करवाने की मांग की। परिजनों को उनकी मृत्यु के पीछे गहरी साजिश का अंदेशा है। इसलिए एवं मामले की निष्पक्ष एवं उच्च स्तरीय जांच चाहते हैं।

जयराम ठाकुर ने कहा कि विमल नेगी की मृत्यु के मामले में उनके परिजन, उनकी माता, उनकी पत्नी, उनके सहकर्मी, जूनियर अधिकारी और कर्मचारी सब चाहते हैं कि मामले की जांच सीबीआई करे। भारतीय जनता पार्टी पहले से ही परिजनों की मांग पर इस मामले की जांच सीबीआई से करवाने के लिए विधानसभा में भी कह चुकी है और सरकार से भी। प्रदेश भर के लोग सोशल मीडिया के माध्यम से इस मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग कर रहे हैं।

विमल नेगी के मौत की जांच सीबीआई करें  यह मुख्यमंत्री और उनके मंत्रियों के अलावा सब सब चाह रहे हैं। ऐसे में सवाल उठता है की मुख्यमंत्री क्यों नहीं चाहते इस मामले की जांच सीबीआई करें? आखिर वह क्या बचाना चाहते हैं और प्रदेश के लोगों से क्या छुपाना चाहते हैं। इस मामले से पर्दा हटकर रहेगा अगर सरकार सीबीआई जांच की सिफारिश नहीं करती है तो इसके लिए परिवार के साथ भारतीय जनता पार्टी अन्य विकल्प भी तलाशेगी।

  हम देवभूमि में इस तरीके की अराजकता को बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस प्रतिनिधिमंडल में उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल, विधायक बलवीर वर्मा, विधायक डीएस ठाकुर, शिमला जिलाध्यक्ष केशव चौहान, सूरत नेगी, अजय श्याम, कौल नेगी समेत अन्य पदाधिकारी शामिल थे।

जयराम ठाकुर ने कहा कि इस मामले पर पहले मुख्यमंत्री बोलने से ही मना कर दिए और जब बोला तो उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बात का बतंगड़ बना रही है। एक ईमानदार सीधे  और सरल अधिकारी की जान चली गई। और मुख्यमंत्री के लिए यह बात सिर्फ बात का बतंगड़ लग रही है। उनका यह वक्तव्य संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है। इसी के साथ ही सरकार का अपना रवैया भी जाहिर हो जाता है कि वह इस मामले की सच्चाई बाहर आने नहीं देना चाहती।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि परिजन पहले दिन सही पेखूबेला के सोलर प्रोजेक्ट में हुई धांधली को इस मामले से जोड़ रहे हैं। जो परियोजना अप्रैल 2024 में ही कमीशन हो गई और आचार संहिता के नाते मुख्यमंत्री इसका उद्घाटन 2024 जून में कर पाए। समाचार पत्रों के माध्यम से पता चला है कि जो प्रशासनिक स्तर पर जांच कमेटी बनाई गई है, उसने 6 महीने की फाइलों की डिटेल पावर कॉरपोरेशन से मांगी है। भारतीय जनता पार्टी का स्पष्ट मत है की इस मामले की जांच में पेखुबेला प्रोजेक्ट के शुरुआत से ही जांच शुरू की जानी चाहिए। क्योंकि इस मामले में सुक्खू सरकार के गठन के समय से ही सवाल उठ रहे हैं जो अपने आप में बेहद गंभीर हैं।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरीके से ध्वस्त है। जो घटनाएं प्रदेश में कभी नहीं होती थी वह आए दिन हो रही है। मंडी में ढाबा संचालक के साथ जो घटना हुई वह बहुत चिंतनीय है। इस तरीके से कोई आपराधिक तत्व आए और किसी व्यवसाई के पूरे दिन की कमाई लूट ले, उसके प्रतिष्ठान का महंगा समान लूट ले और उसे गोली मारकर गायब हो जाए। हिमाचल प्रदेश देवभूमि है और देवभूमि में इस तरीके की घटनाएं हम सहन नहीं करेंगे। इसके लिए सरकार द्वारा जो भी कदम उठाने पड़े उठाया जाए लेकिन इस तरह के अराजक तत्वों पर लगाम लगाना जरूरी है

Daily News Bulletin

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

घानवी क्षेत्र की सड़कों को जल्द मिलेगा नया स्वरूप

लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज रामपुर के घानवी क्षेत्र में बाढ़ से क्षतिग्रस्त...

Himachal Wins National Award for Aadhaar Face ID

Himachal Pradesh has been awarded a National Certificate of Recognition by the Unique Identification Authority of India (UIDAI)...

Bridging Generations Through Theatre: Bal Rangmanch Mahotsav Illuminates Shimla’s Cultural Stage

19 Stories, 19 Schools, One Stage – Celebrating the Voice of Young India at Gaiety Theatre, Shimla The historic...

गौसेवा का आदर्श: उप-मुख्यमंत्री का श्रीजड़खोर गोधाम में नमन

राजस्थान के डीग (पहलवारा) स्थित प्रसिद्ध श्रीजड़खोर गोधाम में आयोजित श्रीकृष्ण–बलराम गौआराधन महोत्सव में आज हिमाचल प्रदेश के...