July 25, 2025

जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश की कानून व्यवस्था उठाए गंभीर सवाल

Date:

Share post:

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल और भाजपा विधायकों के प्रतिनिधि मंडल के साथ पॉवर कॉरपोरेशन के मुख्य अभियंता रहबदिवंगत विमल नेगी के पैतृक निवास कटगांव पहुंचकर उनके परिजनों से मिलकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। 

इस दौरान सभी ने स्वर्गीय विमल नेगी की माताजी, पत्नी भाई और बच्चों से मिले और उन्हें ढांढस बंधवाया। भाजपा के प्रतिनिधि मंडल ने परिवार के साथ खड़े रहने और हर संभव सहयोग का भरोसा दिया। स्वo नेगी के परिजनों ने भाजपा के प्रतिनिधि मंडल से इस मामले की सीबीआई से जांच करवाने की मांग की। परिजनों को उनकी मृत्यु के पीछे गहरी साजिश का अंदेशा है। इसलिए एवं मामले की निष्पक्ष एवं उच्च स्तरीय जांच चाहते हैं।

जयराम ठाकुर ने कहा कि विमल नेगी की मृत्यु के मामले में उनके परिजन, उनकी माता, उनकी पत्नी, उनके सहकर्मी, जूनियर अधिकारी और कर्मचारी सब चाहते हैं कि मामले की जांच सीबीआई करे। भारतीय जनता पार्टी पहले से ही परिजनों की मांग पर इस मामले की जांच सीबीआई से करवाने के लिए विधानसभा में भी कह चुकी है और सरकार से भी। प्रदेश भर के लोग सोशल मीडिया के माध्यम से इस मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग कर रहे हैं।

विमल नेगी के मौत की जांच सीबीआई करें  यह मुख्यमंत्री और उनके मंत्रियों के अलावा सब सब चाह रहे हैं। ऐसे में सवाल उठता है की मुख्यमंत्री क्यों नहीं चाहते इस मामले की जांच सीबीआई करें? आखिर वह क्या बचाना चाहते हैं और प्रदेश के लोगों से क्या छुपाना चाहते हैं। इस मामले से पर्दा हटकर रहेगा अगर सरकार सीबीआई जांच की सिफारिश नहीं करती है तो इसके लिए परिवार के साथ भारतीय जनता पार्टी अन्य विकल्प भी तलाशेगी।

  हम देवभूमि में इस तरीके की अराजकता को बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस प्रतिनिधिमंडल में उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल, विधायक बलवीर वर्मा, विधायक डीएस ठाकुर, शिमला जिलाध्यक्ष केशव चौहान, सूरत नेगी, अजय श्याम, कौल नेगी समेत अन्य पदाधिकारी शामिल थे।

जयराम ठाकुर ने कहा कि इस मामले पर पहले मुख्यमंत्री बोलने से ही मना कर दिए और जब बोला तो उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बात का बतंगड़ बना रही है। एक ईमानदार सीधे  और सरल अधिकारी की जान चली गई। और मुख्यमंत्री के लिए यह बात सिर्फ बात का बतंगड़ लग रही है। उनका यह वक्तव्य संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है। इसी के साथ ही सरकार का अपना रवैया भी जाहिर हो जाता है कि वह इस मामले की सच्चाई बाहर आने नहीं देना चाहती।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि परिजन पहले दिन सही पेखूबेला के सोलर प्रोजेक्ट में हुई धांधली को इस मामले से जोड़ रहे हैं। जो परियोजना अप्रैल 2024 में ही कमीशन हो गई और आचार संहिता के नाते मुख्यमंत्री इसका उद्घाटन 2024 जून में कर पाए। समाचार पत्रों के माध्यम से पता चला है कि जो प्रशासनिक स्तर पर जांच कमेटी बनाई गई है, उसने 6 महीने की फाइलों की डिटेल पावर कॉरपोरेशन से मांगी है। भारतीय जनता पार्टी का स्पष्ट मत है की इस मामले की जांच में पेखुबेला प्रोजेक्ट के शुरुआत से ही जांच शुरू की जानी चाहिए। क्योंकि इस मामले में सुक्खू सरकार के गठन के समय से ही सवाल उठ रहे हैं जो अपने आप में बेहद गंभीर हैं।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरीके से ध्वस्त है। जो घटनाएं प्रदेश में कभी नहीं होती थी वह आए दिन हो रही है। मंडी में ढाबा संचालक के साथ जो घटना हुई वह बहुत चिंतनीय है। इस तरीके से कोई आपराधिक तत्व आए और किसी व्यवसाई के पूरे दिन की कमाई लूट ले, उसके प्रतिष्ठान का महंगा समान लूट ले और उसे गोली मारकर गायब हो जाए। हिमाचल प्रदेश देवभूमि है और देवभूमि में इस तरीके की घटनाएं हम सहन नहीं करेंगे। इसके लिए सरकार द्वारा जो भी कदम उठाने पड़े उठाया जाए लेकिन इस तरह के अराजक तत्वों पर लगाम लगाना जरूरी है

Daily News Bulletin

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

Himachal Leads with MSP for Natural Farming

Himachal Pradesh has become the first state in the country to offer Minimum Support Price (MSP) for crops...

शिमला में मनाया गया कारगिल विजय दिवस

शिमला स्थित सेना प्रशिक्षण कमान मुख्यालय में कारगिल युद्ध में भारत की ऐतिहासिक विजय की 26वीं वर्षगांठ के...

Female Voter Ratio Improves in Shillai, Bharmour

Chief Electoral Officer of Himachal Pradesh, Nandita Gupta, announced a significant improvement in the female voter gender ratio...

आरोग्य भारती का औषधीय पौधारोपण अभियान

हरियाली अमावस्या के पावन अवसर पर आरोग्य भारती शिमला, हिमाचल प्रदेश द्वारा जिला सोलन की पंचायत पलानिया स्थित...