ग्राम पंचायत चेड़ी (कसुम्पटी) में सोमवार को आयोजित एक दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि “जनप्रतिनिधि जनता के हक की आवाज़ हैं और उनके अधिकारों के लिए किसी भी हद तक जाना पड़े, तो पीछे नहीं हटना चाहिए।”
यह शिविर जन विकास समिति, ग्राम पंचायत चेड़ी, और इनर व्हील क्लब मिड टाउन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। शिविर का आयोजन इनर व्हील क्लब की 25वीं वर्षगांठ और राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के उपलक्ष्य में किया गया, जिसमें रक्तदान शिविर भी लगाया गया।
मुख्य अतिथि अनिरुद्ध सिंह ने दीप प्रज्वलन कर शिविर का उद्घाटन किया। उन्हें शॉल और टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया।
शिविर में नेत्र विशेषज्ञ, मेडिसिन विशेषज्ञ और स्त्री रोग विशेषज्ञों की टीम ने 500 से अधिक लोगों की जांच की। बच्चों की नि:शुल्क नेत्र जांच कर चश्मे भी वितरित किए गए, जबकि मरीजों को लगभग 10 लाख रुपये की नि:शुल्क दवाइयां दी गईं।
मंत्री ने बताया कि कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र में सड़कें पक्की की जा चुकी हैं, और नई सड़कों के निर्माण हेतु मामले FRA मंजूरी के लिए भेजे गए हैं। अनु स्थित आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी को भी एफआरए क्लीयरेंस मिल चुकी है और निर्माण प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाएगी।
उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा दूध पर न्यूनतम समर्थन मूल्य लागू किया गया है, और ‘हिम-ईरा’ ब्रांड के तहत महिलाओं को रोज़गार के नए अवसर प्रदान किए जा रहे हैं, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल रही है।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी अंकित कोटिया, पंचायत प्रधान भुवनेश्वर दत्त शर्मा, उप प्रधान समित ठाकुर, इनर व्हील क्लब चेयरमैन पूजा गोयल, डॉ. राजेश, जन विकास समिति अध्यक्ष निरंजन, और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।