जाठिया देवी में हिमालयन सिटी का विकास: विक्रमादित्य सिंह

0
302

लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शिमला ग्रामीण के जाठिया देवी क्षेत्र की ग्राम पंचायत बागी में ‘मंत्री आपके द्वार’ कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस कार्यक्रम में उन्होंने पंचायत भवन की नई मंजिल का उद्घाटन किया, जिसके लिए 9 लाख रुपये जारी किए गए थे, और इसे पूर्ण करने के लिए अतिरिक्त 1.50 लाख रुपये देने की घोषणा की।

स्थानीय जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान

कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों ने विभिन्न समस्याएं और मांगें मंत्री के समक्ष रखीं। लोक निर्माण मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी समस्याओं और मांगों पर शीघ्र कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि ‘मंत्री आपके द्वार’ कार्यक्रम का उद्देश्य प्रदेश में जन समस्याओं का समाधान और उनकी आवश्यकताओं को सरकार के प्रतिनिधियों तक पहुँचाना है।

हिमालयन सिटी के विकास की प्राथमिकता

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि जाठिया देवी में “हिमालयन सिटी” का विकास उनकी प्राथमिकता है, जिसके लिए वे केंद्र सरकार से निवेश के लिए प्रयासरत हैं। उन्हें केंद्र सरकार से इस परियोजना में सहयोग का आश्वासन भी मिला है।

ग्राम पंचायत बागी को विधायक निधि से सहयोग

मंत्री ने ग्राम पंचायत बागी को विधायक निधि से 5 लाख रुपये देने की घोषणा की। इसके अतिरिक्त, उन्होंने गोकुल गौ सदन जाठिया देवी का निरीक्षण भी किया।

प्रमुख गणमान्य लोगों की उपस्थिति

इस अवसर पर टुटू ब्लॉक समिति अध्यक्ष सरोज शर्मा, ग्राम पंचायत बागी के प्रधान नरेश ठाकुर, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष निर्मला ठाकुर, और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे

Daily News Bulletin

Previous articleMinimum Support Price for Milk: A Unique Initiative by Himachal Pradesh
Next articleहिमाचल प्रदेश में राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा जागरूकता अभियान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here