February 4, 2025

जिला शिमला में राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान

Date:

Share post:

जिला शिमला में राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान 23 जनवरी 2022 से 25 जनवरी, 2022 तक आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज यहां जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक में दी। उन्होंने पोलियो उन्मूलन के लिए शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आयुर्वेद विभाग, पुलिस विभाग, हिमाचल पथ परिवहन निगम एवं समेकित बाल विकास सेवाएं के अधिकारियों एवं अन्य विभागीय अधिकारियों को पल्स पोलियो अभियान के सफल आयोजन के लिए आपस में समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि आगामी जनवरी माह में 23 से 25 जनवरी 2022 तक शिमला जिले में 0 से 5 वर्ष तक के आयु वाले बच्चों का पोलियो टीकाकरण किया जायेगा। अभियान के तहत जिला में बूथ, ट्रांजिट बूथ एवं मोबाइल बूथ  स्थापित किए जायेंगे।

उन्होंने बताया कि पूरे जिले में अभियान के सफल आयोजन के लिए विभिन्न दलों के साथ पर्यवेक्षकों की प्रतिनियुक्ति की जाएंगी। कोई भी बच्चा अभियान के तहत न छूटे उसके लिए विभागों के साथ-साथ एनजीओ से भी सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने शिक्षा विभाग को स्कूल में बूथ लगाने के निर्देश दिए तथा पुलिस विभाग को विभिन्न जगह पर लगने वाले ट्रांजिट बूथ पर पुलिसकर्मियों की तैनाती के निर्देश दिए तथा एचआरटीसी को उन ट्रांजिट बूथों पर बसों को रोकने के निर्देश दिए ताकि कोई भी बच्चा न छूटे। उपायुक्त ने जिला शिमला के सभी अभिभावकों से अपील की है कि 0 से 5 वर्ष तक के हर एक बच्चे को बूथ में पहुंचा कर दो बूंद पोलियो कि अवश्य पिलाएं। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुरेखा चोपड़ा, डॉ मनीष सूद, जिला कार्यक्रम अधिकारी वंदना चौहान एवं विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

Daily News Bulletin

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

शिमला में सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबंधित स्थल घोषित

जिला दंडाधिकारी शिमला अनुपम कश्यप ने आज यहाँ पंजाब राज्य सुरक्षा अधिनियम, 1953 की धारा 6 के तहत...

हिमाचल में रेल कनेक्टिविटी विस्तार – केंद्र सरकार का बड़ा बजट

शिमला से जारी बयान में नेता जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र...

प्रवासी श्रमिकों के लिए पुलिस स्टेशन में पंजीकरण अनिवार्य – अनुपम कश्यप

 जिला दंडाधिकारी शिमला अनुपम कश्यप ने आज यहां भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 के मद्देनजर आपातकालीन उपाय के रूप...

Free Medical Checkups in Shimla – Campaign on TB Elimination

As part of the 100-Day Intensified Campaign on TB Elimination, initiated by the Ministry of Health and Family...