जवाहर नवोदय विद्यालय समिति (NVS) द्वारा आयोजित लेटरल एंट्री चयन परीक्षा 2026 (कक्षा IX एवं XI) के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र समिति की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
यह परीक्षा 07 फरवरी 2026 (शनिवार) को प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 01:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। जिला शिमला के अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा केंद्र पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय (PMSS JNV), ठियोग, जिला शिमला (हिमाचल प्रदेश) निर्धारित किया गया है।
सभी अभ्यर्थियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे परीक्षा के दिन प्रवेश पत्र एवं वैध पहचान पत्र के साथ प्रातः 10:00 बजे परीक्षा केंद्र पर अनिवार्य रूप से उपस्थित हों। परीक्षा से संबंधित जानकारी या किसी समस्या के समाधान के लिए निर्धारित हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है।


