हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग द्वारा मार्च 2025 में शुरू किए गए जुब्बल बालिका बैडमिंटन स्पोर्ट्स हॉस्टल ने अपने पहले ही सत्र में शानदार उपलब्धि हासिल करते हुए प्रदेश का नाम रोशन किया है। 23 से 27 जुलाई तक शिमला के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय ओपन बालिका बैडमिंटन प्रतियोगिता में हॉस्टल की छात्राओं ने अंडर-13, अंडर-15 और अंडर-17 वर्गों में स्वर्ण और रजत पदक जीतकर अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन का परिचय दिया। यह प्रतियोगिता ओपन कैटेगरी की थी, जिसमें दिल्ली, चंडीगढ़ और मुंबई जैसे शहरों की प्रमुख अकादमियों से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही प्रतिभाशाली छात्राएं भी शामिल थीं। ऐसे चुनौतीपूर्ण माहौल में जुब्बल हॉस्टल की बालिकाओं का दबदबा उनकी कड़ी मेहनत, अनुशासन और उच्च स्तरीय प्रशिक्षण का प्रमाण है।
इस उल्लेखनीय सफलता के लिए शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर के दूरदर्शी फैसलों की सराहना की गई, जिन्होंने राज्य में बालिकाओं के लिए खेल हॉस्टलों की स्थापना को बढ़ावा दिया। शिक्षा निदेशक आशीष कोहली और अतिरिक्त निदेशक बी.आर. शर्मा के कुशल नेतृत्व व सतत निगरानी ने इस पहल को सशक्त बनाया। हॉस्टल के संचालक और अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन कोच बलवंत जोहता की कोचिंग, अनुशासन और मार्गदर्शन ने छात्राओं को मानसिक व तकनीकी रूप से निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह जीत न केवल खेल में उत्कृष्टता की कहानी है, बल्कि बेटियों के सशक्तिकरण, सरकारी नीतियों की सफलता और हिमाचल के उज्जवल खेल भविष्य का संकेत भी है।