26 सितंबर 2025 को शाम 5:30 बजे, शिमला के ऐतिहासिक गेइटी थिएटर में एक विशेष आयोजन होने जा रहा है, जो तीन ऐतिहासिक धाराओं को एक साथ जोड़ता है—देव आनंद की 102वीं जयंती, 138 वर्ष पुराना गेइटी थिएटर, और 82 वर्षों की सांस्कृतिक विरासत से समृद्ध थ्री आर्ट्स क्लब, जिसकी शुरुआत शिमला में ही हुई थी। यह आयोजन, कात्यायनी ग्रुप और थ्री आर्ट्स क्लब की साझी प्रस्तुति है, जो न केवल भारतीय सिनेमा के सदाबहार नायक देव आनंद को संगीतमय श्रद्धांजलि अर्पित करेगा, बल्कि शिमला की सांस्कृतिक जड़ों से एक बार फिर जुड़ने का अवसर भी बनेगा।
इस संध्या की मुख्य प्रस्तुति में होंगी सोहेला कपूर—देव आनंद की भांजी, जो लेखिका, निर्देशक और अभिनेत्री भी हैं। वे अपने चाचा की यादों, किस्सों और प्रेरणादायक जीवन को मंच पर जीवंत करेंगी। उनके साथ होंगे गायक देवानंद झा, जो देव आनंद के लोकप्रिय गीतों से संध्या को मधुर और भावनात्मक बनाएंगे। सोहेला कपूर द्वारा अंग्रेजी में लिखी गई इस प्रस्तुति का हिंदी रूपांतरण और सह-प्रस्तुति की जिम्मेदारी निभाई है निधिकान्त पाण्डेय ने।
इस पूरे कार्यक्रम का निर्देशन अनुराधा दर ने किया है, जो थ्री आर्ट्स क्लब के संस्थापक की बेटी और वर्तमान पीढ़ी की प्रतिनिधि हैं। अनुराधा का मानना है कि यह शाम सिर्फ गीतों और कहानियों की नहीं, बल्कि देव आनंद जैसे प्रेरणादायक व्यक्तित्व को सच्ची श्रद्धांजलि देने की है। उनके शब्दों में यह आयोजन थ्री आर्ट्स क्लब के लिए भी एक तरह की “घर वापसी” है, क्योंकि शिमला ही वह नगर है जहाँ क्लब की नींव रखी गई थी।
डोनर पास ₹300 (सीट) और ₹500 (बॉक्स) में उपलब्ध हैं, जिन्हें Brews & Books Café, पर्यटन लिफ्ट के सामने, शिमला से प्राप्त किया जा सकता है। बैठने की व्यवस्था पहले आओ–पहले पाओ के आधार पर होगी।








