बाल विकास परियोजना अधिकारी मशोबरा स्थित टूटू के सौजन्य से आज, 23 दिसंबर 2024, को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कायना में “World Menstrual Hygiene Awareness Camp” आयोजित किया गया।
मासिक धर्म स्वच्छता पर किशोरियों को जागरूकता
कैंप के तहत “वो दिन योजना” के अंतर्गत किशोरियों को मासिक धर्म स्वच्छता के महत्व और इसके प्रबंधन पर गहन जानकारी दी गई।
स्वास्थ्य विशेषज्ञों की भागीदारी
डॉ. कृति ने स्वास्थ्य विभाग की ओर से निम्नलिखित विषयों पर जानकारी प्रदान की:
- मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन
- एनिमिया के कारण और रोकथाम
- कुपोषण के प्रभाव
- बच्चों के पहले 1000 दिन का महत्व
कानूनी और साइबर सुरक्षा पर चर्चा
अधिवक्ता श्री भाग चंद ने पोक्सो और साइबर अपराधों के बारे में प्रतिभागियों को जागरूक किया।
विद्युत बचत और प्रबंधन पर सत्र
विद्युत विभाग के अति. निदेशक श्री अनुराग पराशर ने बिजली प्रबंधन और ऊर्जा बचत के तरीके समझाए।
प्रतियोगिताओं के माध्यम से रचनात्मकता का प्रोत्साहन
कार्यक्रम में Slogan Writing और Painting Competition का आयोजन किया गया। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को पुरस्कार दिए गए।
महिला और बाल विकास विभाग की योजनाओं की जानकारी
बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती रूपा रानी ने महिलाओं और किशोरियों के लिए विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में बाल विकास परियोजना अधिकारी ने सभी उपस्थित लोगों को धन्यवाद दिया।