July 25, 2025

खेलों में चमकेगा जुब्बल: रोहित ठाकुर

Date:

Share post:

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि जुब्बल नावर कोटखाई क्षेत्र भविष्य में खेलों के क्षेत्र में प्रदेश का नेतृत्व करेगा। उन्होंने यह बात आज ठाकुर राम लाल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेल छात्रावास (कन्या), जुब्बल के निरीक्षण के दौरान आयोजित एक कार्यक्रम में कही।

उन्होंने कहा कि छात्र जीवन में खेलों का पढ़ाई के साथ संतुलन आवश्यक है, क्योंकि खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाते हैं, बल्कि छात्रों में प्रतिस्पर्धा की भावना और अनुशासन को भी विकसित करते हैं। प्रदेश सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ खेलों को भी विशेष प्राथमिकता दे रही है।

ठाकुर ने बताया कि प्रदेश में वर्तमान में 9 खेल छात्रावास संचालित हो रहे हैं, जिनमें से जुब्बल का यह कन्या छात्रावास सबसे बड़ा बनकर उभर रहा है। इसकी स्थापना वर्ष 1987 में की गई थी, जहाँ शुरुआत में केवल वॉलीबॉल का प्रशिक्षण दिया जाता था। पिछले दो वर्षों में इसमें कबड्डी और बैडमिंटन को भी शामिल किया गया है।

अब छात्रावास में वॉलीबॉल और कबड्डी के लिए 20-20, तथा बैडमिंटन के लिए 15 सीटों पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके अलावा, 1 करोड़ रुपए की लागत से एक नया छात्रावास भवन भी बनकर तैयार हुआ है, जो सुविधाओं को और सुदृढ़ करेगा।

शिक्षा मंत्री ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रही छात्राओं को स्पोर्ट्स किट वितरित की और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह संस्थान आने वाले वर्षों में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जुब्बल का नाम रोशन करेगा।

इसके बाद शिक्षा मंत्री ने विद्यालय के प्रधानाचार्य और शिक्षकों के साथ बैठक कर शैक्षणिक गतिविधियों की समीक्षा की और प्रबंधन को संस्थान की उन्नति के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए।

अपने दौरे के अंतिम चरण में उन्होंने 29 लाख रुपये की लागत से तैयार विद्यालय से जुब्बल बस स्टैंड तक बने पैदल पथ का लोकार्पण किया। साथ ही उन्होंने पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं से संवाद भी स्थापित किया।

इस अवसर पर ज़िला परिषद सदस्य कौशल मुंगटा, हिमफेड निदेशक भीम सिंह झौटा, पूर्व ज़िला परिषद सदस्य मोतीलाल सिथता, उप निदेशक शिक्षा लेख राज भारद्वाज, सहित कई अधिकारी, कर्मचारी व गणमान्य उपस्थित रहे।

बरथाटा में 2.50 करोड़ से अधिक की विकास योजनाओं का शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने किया लोकार्पण और शिलान्यास

Daily News Bulletin

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

कंप्यूटर विज्ञान प्रवक्ताओं ने विभागीय आदेश को बताया अनुचित

हिमाचल प्रदेश कंप्यूटर विज्ञान प्रवक्ता संघ (HPCSLA) ने विद्यालय शिक्षा निदेशालय द्वारा प्रवक्ताओं (स्कूल न्यू) को कक्षा छठी...

मां के नाम एक पेड़ – उमंग फाउंडेशन की पहल

उमंग फाउंडेशन 27 जुलाई को "पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत एक विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित करेगा,...

‘विश्व स्तरीय सुविधा’ सिर्फ दिखावा: जयराम ठाकुर

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रदेश की गिरती स्वास्थ्य व्यवस्था पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा है कि...

राजेश धर्माणी ने ड्रोन सेंटर को लेकर की मांग

हिमाचल प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने शुक्रवार को केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्य मंत्री...