सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग की ओर से मानव सेवा कल्याण समिति के सहयोग से सिविल अस्पताल खनेरी में मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य क्षेत्रीय लोगों में नेत्र रोगों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और समय पर इलाज प्रदान करना था।
तहसील कल्याण अधिकारी कर्मवीर सिंह ने जानकारी दी कि शिविर में रामपुर, ननखड़ी, भावानगर, सैंज और बिथल क्षेत्र से 200 लोगों ने भाग लिया। इस दौरान 80 लोगों में मोतियाबिंद की पहचान की गई, जिन्हें आगे इलाज के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
शिविर में समिति के निदेशक केशव राम और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे, जिन्होंने इस प्रयास की सराहना की।
आगे शिविरों की योजना:
-
26 सितंबर को सिविल अस्पताल नेरवा
-
27 सितंबर को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस कुपवी
-
29 सितंबर को सिविल अस्पताल चिढ़गांव में शिविर आयोजित किए जाएंगे
State Govt. Greenlights Rs. 22.44 Crore for Healthcare Projects