क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय शिमला में कैम्पस इंटरव्यू का आयोजन 

0
400

क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी शिमला अंशुल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय शिमला द्वारा एम/एस 31 पैर्लर आईटी एंड बीपीओ सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड शिमला के लिए 21 फरवरी, 2023 को एक कैम्पस इंटरव्यू का आयोजन क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय शिमला में किया जा रहा है, जिसमें कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव, ट्रेवल एक्सपर्ट, डवलपर्स (प्रोग्राम) पदों के लिए 100 पद उपलब्ध है। इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता बारहवीं, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, बीटेक, कम्प्यूटर इंजीनियरिंग डिप्लोमा, बीएससी आईटी, जावास्क्रिप्ट, एंड्रॉयड, वर्ड प्रेस तथा आयु 18 से 45 वर्ष होनी अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार जो इन पदों से संबंधित योग्यता रखते हो, अपने सभी अनिवार्य दस्तावेजों सहित क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय, यू.एस. क्लब शिमला में 21 फरवरी, 2023 को प्रातः 10.30 बजे पहुंचकर कैम्पस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए 98164-58463 व 78078-36642 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Daily News Bulletin

Previous articleजिला स्तरीय पर्यावरण योजना बैठक का आयोजन
Next articleCM Praises Benevolence Of Shashank Prajawal

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here