संस्कृत सप्ताह के अवसर पर जिला शिमला के दूरवर्ती क्षेत्र कुपवी स्थित पीएम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में संस्कृत भाषण प्रतियोगिता, श्लोक उच्चारण तथा बाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भाषा एवं संस्कृति विभाग, जिला शिमला द्वारा प्रदेश की द्वितीय राजकीय भाषा संस्कृत के महत्व को उजागर करने और युवाओं को विभागीय गतिविधियों से जोड़ने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में सहायक आयुक्त विकास, विकास खंड कुपवी कर्णवीर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
प्रतियोगिताओं में स्थानीय विद्यालयों के छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। श्लोक उच्चारण व भाषण प्रतियोगिताओं के कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्गों में विभिन्न विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जिनमें मन्नत, हर्षिता, दीक्षा, स्वाति, इंशा, सृष्टि, गुंजन, सानवी, आरुषि, वंशिका और तनुजा प्रमुख रहे।
वरिष्ठ शास्त्री शिक्षक हरदीप पामटा, सुमन लता और वीना कुमारी ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। कार्यक्रम में संस्कृत भाषा में बाल कवि सम्मेलन भी हुआ, जिसमें कई उभरते बाल कवियों ने भाग लिया।
मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए संस्कृत को भारतीय भाषाओं की जननी बताया और सहगामी क्रियाओं के महत्व पर बल देते हुए पर्यावरण स्वच्छता के लिए प्लास्टिक के न्यूनतम प्रयोग की आवश्यकता पर भी चर्चा की।
अंत में विजेता प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह, पुरस्कार राशि और प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय की कार्यवाहक प्रधानाचार्य सुमित्रा चौहान समेत कई शिक्षक उपस्थित रहे।
Greening of MSMEs’ Initiative Drives Eco-Friendly Change in Himachal