वित्तीय साक्षरता विषय पर व्याख्यान

0
311

राजकीय महाविद्यालय सुन्नी में वित्तीय साक्षरता विषय पर व्याख्यान किया गया। इसका आयोजन भारतीय डाक सेवा भारत सरकार तथा कॉमर्स एवं अर्थशास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। इस आयोजन में भारतीय डाक सेवा के अधिकारियों द्वारा वर्तमान में चल विभिन्न स्कीमों तथा बचत से संबंधित जानकारी साझा की गई।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों तथा महाविद्यालय के शैक्षिक तथा गैर शिक्षक वर्ग को वित्तीय जानकारी प्रदान करना तथा भविष्य में बचत को बढ़ाने के महत्व के बारे में जागरूक करना रहा। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षक एवं गैर शिक्षण विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया।

राजकीय महाविद्यालय सुन्नी के प्रधानाचार्य डॉ. रामलाल शर्मा ने सभी अधिकारियों एवं विद्यार्थियों को मार्गदर्शन किया तथा भारतीय डाक विभाग के अधिकारियों का धन्यवाद किया। इस कार्यक्रम में कॉमर्स, अर्थशास्त्र तथा अन्य विभाग के विद्यार्थियों ने भी भाग लिया।

Daily News Bulletin

Previous articleभारतीय उच्च अध्ययन संस्थान में पूर्व निदेशक प्रो. नागेश्वर राव को विदाई
Next articleएनसीडीसी क्षेत्रीय सहकारिता उत्कृष्टता एवं मेरिट पुरस्कार वितरित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here