
भीम सिंह, गांव देहरा हटवाड़, जिला बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश
लिखे कागज पर अफसाने मैंने
जो भी देखे जमाने मैंने
बड़े-बड़े इस दुनिया में
देखे हैं चित चारो खाने मैंने
घोड़ों पर जो चलते थे
देखें हैं ऐसे घराने मैंने
मर-मिटे जो प्यार पर
देखें हैं ऐसे दीवाने मैंने
जल गये नफरत की आग में
देखें हैं ऐसे अपने-बेगाने मैंने
सबकुछ लुटा दिया एक-दूसरे पर
भीम देखे हैं ऐसे याराने मैंने ।
Read More Article: https://keekli.in/