हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने शनिवार को कोटखाई उपमंडल के उबादेश क्षेत्र का दौरा किया और ग्राम पंचायत रत्नाड़ी में स्थानीय लोगों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने कलबोग, बागी, क्यारवी और कुल्टी जैसी आस-पास की पंचायतों से आए नागरिकों और महिला मंडलों की समस्याओं का भी समाधान करने का आश्वासन दिया।
रोहित ठाकुर ने कहा कि उबादेश क्षेत्र से उनका पारिवारिक जुड़ाव रहा है और यह क्षेत्र कांग्रेस पार्टी का मजबूत आधार रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि “लोगों की समस्याओं का समाधान करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।”
उन्होंने जानकारी दी कि कांग्रेस सरकार के अढ़ाई वर्षों में क्षेत्र में 136 नई सड़कों की मंजूरी, अग्निशमन चौकी का निर्माण, और 2023 की आपदा में क्षतिग्रस्त गुम्मा-बाघी सड़क की मरम्मत के लिए ₹8 करोड़ की स्वीकृति जैसे महत्वपूर्ण कार्य किए गए हैं।
रत्नाड़ी पंचायत में 5 सड़कों की पासिंग हो चुकी है, और एक अन्य 6 किलोमीटर लंबी सड़क का प्रस्ताव NABARD को भेजा गया है। जल शक्ति विभाग की 25 परियोजनाएं ₹3.40 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन हैं। साथ ही ₹1.88 करोड़ की पेयजल योजना भी जल्द पूरी की जाएगी।
उन्होंने रत्नाड़ी में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए प्रारंभिक रूप से ₹5 लाख देने की भी घोषणा की।
शिक्षा मंत्री ने बताया कि हिमाचल ने ASAR रिपोर्ट में देशभर में पहला स्थान प्राप्त किया है और NAS सर्वे में 21वें से 5वें स्थान तक की छलांग लगाई है। इसका श्रेय उन्होंने प्रदेश के शिक्षकों को दिया और बताया कि अंतरराष्ट्रीय अनुभवों से सीखने के लिए शिक्षकों और छात्रों को विदेश भेजा गया है।
सेब सीजन को लेकर उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए, ताकि बागवानों को बाजार तक अपनी फसल पहुंचाने में कोई बाधा न हो।
इस अवसर पर स्कूली छात्राओं की सांस्कृतिक प्रस्तुति पर उन्होंने ₹15,000 प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की।
इस कार्यक्रम में कांग्रेस मंडल अध्यक्ष मोतीलाल डेरटा, बीडीसी सदस्य हरिदत्त, पंचायत प्रधान कुसुम लता सहित अन्य जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।