October 19, 2025

Lok Sabha Elections 2024 – युवा वोटर्स को चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए किया प्रेरित

Date:

Share post:

Lok Sabha Elections 2024 – देश मे होने वाले लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत आज अटल बिहारी वाजपेयी अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान गुम्मा (कोटखाई) में स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया गया। संस्थान के सभागार में हुए एक भव्य समारोह में अतिरिक्त उपायुक्त शिमला अभिषेक वर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और साथ ही अतिथि विशेष निदेशक कार्मिक विभाग शिवम् प्रताप सिंह भी उपस्थित रहे।

अभिषेक वर्मा ने अपने सम्बोधन में मतदान की महत्ता पर बल देते हुए बताया कि लोकतंत्र मे यदि हम चुनाव प्रक्रिया मे भाग नहीं लेते तो देश मे कल्याणकारी कार्य एवं कानून व्यवस्था पर विपरीत असर होता है। साथ ही लोकतंत्र मे हमारी आवाज़ भी बुलंद नहीं रहती। इसलिए यह अत्यंत आवश्यक है कि हम सभी चुनाव मे बढ़-चढ़कर भाग लें। पहली बार मतदाता बने युवाओं से आह्वान करते हुए उन्होंने बताया कि युवा देश का भविष्य हैं और चुनावी प्रक्रिया में भाग लेना उनके लिए अति महत्वपूर्ण है।

मुख्यतिथि ने उपस्थित लोगों को मतदाता शपथ भी दिलाई। इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय सरस्वती नगर के छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना से हुई। उसके बाद सूचना एवं जन संपर्क विभाग के कलाकारों द्वारा एक लघु नाटक का मंचन कर मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला गया। इसके पश्चात विदुषी जस्टा ने एकल गायन (मैं भारत हूँ) की प्रस्तुति दी। अटल बिहारी वाजपेयी अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान गुम्मा की अंकिता, प्रेरणा एवं अंकिता ठाकुर तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गुम्मा की छात्रा वंशिका ने मतदान एवं मतदाता जागरूकता से सम्बंधित भाषण के माध्यम से अपने विचार प्रस्तुत किये।

इस दौरान स्थानीय नागरिकों विशेषकर महिलाओं ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया। इस सिलसिले में महिला मण्डल सीएलएफ सृष्टि विकासखंड कोटखाई द्वारा एक लघु नाटिका का मंचन किया गया, जिसके माध्यम से उन्होंने लोगों को मतदाता जागरूकता का सन्देश दिया। इसके अतिरिक्त आंगनवाड़ी सर्कल द्वारा भी अपनी प्रस्तुति दी गयी। कार्यक्रम के अंत मे स्थानीय संस्थान के छात्र-छात्राओं द्वारा नाटी का प्रदर्शन किया गया। इस बीच मंच पर महिला मतदान केंद्र के विषय मे जानकारी देते हुए एक प्रस्तुति दी गयी, जिसके माध्यम से पहली बार वोट करने वाले युवा मतदाताओं को मतदान केंद्र मे होने वाली प्रक्रियाओं के बारे में अवगत करवाया गया।

कार्यक्रम के अंत मे नोडल अधिकारी (स्वीप) डॉ किशोर जोधटा ने मुख्यथिति एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों का धन्यवाद करते हुए बताया कि स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत जुब्बल-नावर-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र मे मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं और इसी कड़ी में आज का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए संस्थान के निदेशक एवं प्रधानाचार्य उमेश चंद्र राठौड़, उपमंडलाधिकारी (ना) राजीव संख्यान एवं अन्य सहयोगियों का धन्यवाद किया।

साथ ही कविता के माध्यम से विद्यार्थियों को वोट देने के लिए प्रेरित किया। इसके अतिरिक्त संस्थान मे नारा लेखन व पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपमंडलाधिकारी (ना०) जुब्बल राजीव संख्यान, निदेशक एवं प्रधानाचार्य अ. ब.व. इंजिनियरिंग एवं प्रोधोगिकी संस्थान गुम्मा उमेश चंद्र राठौड़, तहसीलदार कोटखाई, नायब तहसीलदार कोटखाई नायब तहसीलदार जुब्बल, खंड विकास अधिकारी जुब्बल कोटखाई एवं स्वीप टीम के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Lok Sabha Elections 2024 – युवा वोटर्स को चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए किया प्रेरित

Daily News Bulletin

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

State Procures Barley, Eyes Maize and Turmeric

In a significant push towards promoting natural farming, the Agriculture Department of Himachal Pradesh has procured 140 quintals...

जय राम ठाकुर का CM को संदेश: आरोप छोड़ो, काम करो

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री...

समर्थ-2025: हिमाचल में आपदा के प्रति जागरूकता

हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा शुरू किए गए "समर्थ-2025" अभियान के अंतर्गत आपदा जोखिम न्यूनीकरण के...

बच्चों का भविष्य शिक्षा से सुरक्षित: अनुपम कश्यप

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छोटा शिमला के सभागार में पोषण माह अभियान 2025 के समापन समारोह का आयोजन...