हिमाचल प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPPC) के 19वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रबंध निदेशक आबिद हुसैन सादिक ने बी. सी. एस. स्कूल के खेल मैदान में किया।
प्रतियोगिता के पहले मैच में एम. डी. इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर में 108 रन बनाए। टीम के उप-कप्तान हेमंत भारद्वाज ने सर्वाधिक 25 रन का योगदान दिया।
चेयरमैन इलेवन 18 ओवर में 102 रन पर ऑल आउट हो गई। एम. डी. इलेवन की ओर से हरीश ने 22 रन देकर 4 विकेट लिए, विनोद चौहान ने 8 रन देकर 3 विकेट हासिल किए और हेमंत भारद्वाज ने एक विकेट लिया। चेयरमैन इलेवन की तरफ से योगेश और लवेश लैटका ने तीन-तीन विकेट लिए।
हेमंत भारद्वाज को उनके प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।





