उमंग फाउंडेशन 27 जुलाई को “पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत एक विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित करेगा, जिसका नेतृत्व दिव्यांग युवा करेंगे। यह आयोजन शिमला के भट्टाकुफर क्षेत्र में स्थित ज्वाला माता मंदिर के निकट किया जाएगा। इस पहल में शिमला के आर्किड होटल का प्रबंधन और वन विभाग भी सक्रिय भागीदारी निभाएंगे।
अभियान के संयोजक और उमंग फाउंडेशन के ट्रस्टी विनोद योगाचार्य ने जानकारी दी कि संस्था पिछले 15 वर्षों से बरसात के मौसम में शिमला के ग्रामीण क्षेत्रों में वन विभाग द्वारा चिन्हित स्थानों पर पौधारोपण करती आ रही है। खास बात यह है कि पौधे लगाने के बाद संस्था के सदस्य उनकी नियमित देखभाल भी करते हैं ताकि वे सुरक्षित रूप से विकसित हो सकें। अब तक संस्था ने हजारों पौधों का रोपण और संरक्षण किया है।
उमंग फाउंडेशन केवल पर्यावरण संरक्षण तक सीमित नहीं है, बल्कि दिव्यांगजनों, बेसहारा महिलाओं, बेघर बुजुर्गों, अनाथ बच्चों और मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्तियों की सेवा के लिए भी समर्पित रूप से कार्य कर रही है। संस्था रक्तदान जैसे मानवीय अभियानों में भी लगातार सक्रिय है।
विनोद योगाचार्य ने युवाओं से अपील की कि वे इस अभियान से जुड़ें और “एक पेड़ मां के नाम“ लगाकर पर्यावरण और परिवार दोनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करें।
