कीकली रिपोर्टर, 10 जुलाई, 2019, शिमला
शोघी स्थित ब्लू बेल पब्लिक स्कूल में मैजिक शो का आयोजन किया गया । मशहूर जादूगर एच.जी. लेय के मैजिक ट्रिक्स ने बच्चों का खूब मनोरंजन किया । मैजिक विद लर्निंग थीम के साथ प्रदर्शित जादुई ट्रिक्स ने बच्चों को मस्ती के साथ-साथ पढ़ाई के गुर भी सिखाए । हैदराबादी पिंकी, फिश अपीयरेंस और फ़न विद लर्निंग जैसे जादुई ट्रिक्स ने बच्चों के चेहरों पर खुशी बिखेर दी । स्कूल के आठवीं तक के बच्चों ने मैजिक शो का खूब आनंद उठाया ।
इस दौरान स्कूल प्रधानाचार्य किरण शर्मा ने पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों के लिए इस तरह के मनोरंजक पलों को आवश्यक करार देते हुए एच.जी. लेय के जादुई ट्रिक्स को विद्यार्थियों के लिए मनोरंजक क्रियाओं में सीख बांटने वाला बताया ।
इंजीनीयर से जादूगर बन लर्निग विद मैजिक थीम के साथ आकर्षक जादुई ट्रिक्स दिखाने वाले एच.जी. लेय राजधानी के प्रतिष्ठित स्कूलों में बीते अनेक वर्षों से अपनी कला का प्रदर्शन करते आ रहे हैं ।