जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अनुपम कश्यप ने सूचित किया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत जिला शिमला के सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों की प्रारूप सूचियाँ तैयार की गई हैं, जो 7 अगस्त से 13 अगस्त, 2025 तक जनसाधारण के निरीक्षण के लिए उपलब्ध रहेंगी।
इन सूचियों को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 25 के अंतर्गत तैयार किया गया है। सूचियाँ उपायुक्त कार्यालय के अतिरिक्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के कार्यालयों – चौपाल, ठियोग, कसुम्पटी, शिमला, शिमला ग्रामीण, जुब्बल-कोटखाई, रामपुर (अ.जा.), तथा रोहड़ू (अ.जा.) – में कार्यालय समय के दौरान देखी जा सकती हैं।
आपत्तियाँ अथवा सुझाव, यदि कोई हों, तो वे संबंधित कार्यालयों में 18 अगस्त, 2025 तक प्रस्तुत किए जा सकते हैं। प्राप्त आपत्तियों व सुझावों का निपटारा 26 अगस्त, 2025 तक किया जाएगा।
यह प्रक्रिया 60-चौपाल, 61-ठियोग, 62-कसुम्पटी, 63-शिमला, 64-शिमला ग्रामीण, 65-जुब्बल-कोटखाई, 66-रामपुर (अ.जा.), और 67-रोहड़ू (अ.जा.) विधानसभा क्षेत्रों के लिए है, जो कि 4-शिमला (अ.जा.) लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं।
जनसाधारण से अनुरोध किया गया है कि वे प्रस्तावित सूचियों का अवलोकन करें और किसी भी सुझाव या आपत्ति को समय रहते प्रस्तुत करें ताकि चुनावी प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी एवं व्यवस्थित बनाया जा सके।
Himachal Schools to Introduce Horticulture as Vocational Subject