शिमला ग्रामीण उपमंडल के अंतर्गत 62-कसुम्पटी और 64-शिमला (ग्रामीण) विधानसभा क्षेत्रों में मतदान केंद्रों के युक्तिकरण को लेकर आज उपमंडलाधिकारी (ना.) मंजीत शर्मा की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
बैठक में निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप दोनों विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्रों की स्थिति और प्रस्तावित बदलावों पर विस्तृत चर्चा की गई। उपस्थित पदाधिकारियों को सूचित किया गया कि:
-
62-कसुम्पटी क्षेत्र में क्षतिग्रस्त मतदान केंद्रों को अधिक सुविधायुक्त भवनों में स्थानांतरित करने का प्रस्ताव है, जैसे कि मतदान केंद्र 62/65 को स्मार्ट सिटी भवन, कसुम्पटी मैन बाजार में स्थानांतरित किया जाएगा।
-
मतदाताओं की संख्या 1200 से अधिक होने के कारण 6 मतदान केंद्रों का युक्तिकरण किया जा रहा है।
-
64-शिमला ग्रामीण क्षेत्र में एक नया मतदान केंद्र 64/11 सुन्नी में प्रस्तावित है, जबकि 7 केंद्रों का युक्तिकरण मतदाताओं की सुविधा के लिए किया जाएगा।
बैठक में सभी दलों ने प्रस्तावों पर सहमति जताई। ये प्रस्ताव जिला निर्वाचन कार्यालय को भेजे जाएंगे और चुनाव आयोग की मंजूरी के बाद संशोधित मतदान केंद्रों की सूची प्रकाशित की जाएगी।
इस दौरान उपमंडलाधिकारी ने सभी दलों से आग्रह किया कि वे जल्द से जल्द प्रत्येक मतदान केंद्र पर अपने बूथ लेवल एजेंट (BLA) नियुक्त करें और उनकी जानकारी फॉर्म-2 में भरकर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय को सौंपें। अभी तक किसी भी दल से यह सूची प्राप्त नहीं हुई है।
बैठक में कांग्रेस से मुकुल गुप्ता, भाजपा से यशपाल ठाकुर, निर्वाचन कानूनगो प्रेरणा मेहता और संगीता रानी सहित विभिन्न दलों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।