राजकीय संस्कृत महाविद्यालय, शिमला में आज नेहरू युवा केंद्र/मेरा युवा भारत (MY Bharat) शिमला के तत्वावधान में केंद्र और राज्य सरकार की प्रमुख योजनाओं पर आधारित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के लगभग 80 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यशाला का उद्देश्य युवाओं को सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें सशक्त बनाना, सामुदायिक परिवर्तन में भागीदारी के लिए प्रेरित करना तथा सरकारी लाभों तक उनकी पहुंच सुनिश्चित करना था।
कार्यक्रम में प्राचार्य मुकेश शर्मा मुख्य अतिथि रहे, जबकि जिला लोक संपर्क अधिकारी सिम्पल सकलानी, डीआईसी शिमला के महाप्रबंधक संजय कंवर, और यूको बैंक के जिला प्रबंधक कुलवंत राय विशिष्ट अतिथि और वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी विपिन कुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्हें शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यशाला में सिम्पल सकलानी ने मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना, प्यारी बहना योजना, राजीव गांधी स्टार्टअप योजना, विद्यार्थी ऋण योजना, और एकल नारी आवास योजना जैसे राज्य सरकार के कल्याणकारी कार्यक्रमों की जानकारी साझा की। उन्होंने नशा मुक्त भारत अभियान, सरकारी वेबसाइट्स, सोशल मीडिया अकाउंट्स, और हिम समाचार ऐप के बारे में भी युवाओं को अवगत कराया।
यूको बैंक के कुलवंत राय ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, जन आरोग्य योजना, कौशल विकास योजना, जनधन योजना, बीमा योजनाएं, और अटल पेंशन योजना की जानकारी दी। उन्होंने युवाओं को क्रेडिट स्कोर और सिबिल की महत्ता समझाई, जो ऋण लेने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
डीआईसी शिमला के संजय कंवर ने युवाओं को संस्कार, संतुष्टि, और नशा मुक्ति का संदेश देते हुए कहा कि उन्हें मोबाइल का सीमित उपयोग करना चाहिए और अपने माता-पिता की सेवा करनी चाहिए।
कार्यशाला के अंत में प्राचार्य मुकेश शर्मा ने नेहरू युवा केंद्र और सभी वक्ताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस कार्यशाला से युवाओं को न केवल योजनाओं की जानकारी मिली है, बल्कि वे भविष्य में इनसे लाभ उठाकर अपने जीवन और समाज को बेहतर बनाने में योगदान देंगे।