September 9, 2025

आत्मनिर्भर हिमाचल की दिशा में तेज़ी से बढ़ रहा प्रदेश: घंडल में प्रदेश का पहला अत्याधुनिक पंचायत घर लोकार्पित

Date:

Share post:

हिमाचल प्रदेश आत्मनिर्भरता की दिशा में लगातार प्रभावी कदम उठा रहा है। पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह और लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने संयुक्त रूप से शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की घंडल पंचायत में प्रदेश के पहले अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त पंचायत घर का लोकार्पण किया। इस अवसर पर दोनों मंत्रियों को स्थानीय पंचायत की ओर से सम्मानित किया गया और उन्होंने जन शिकायतें भी सुनीं।

जनसभा को संबोधित करते हुए अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि शिमला ग्रामीण का विकास पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की दूरदृष्टि का परिणाम है। उन्होंने बताया कि घंडल पंचायत प्रदेश की एकमात्र ऐसी पंचायत है, जहां राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, न्यायिक अकादमी, संस्कृत अकादमी, राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान और धामी डिग्री कॉलेज जैसे प्रतिष्ठित संस्थान स्थापित हो रहे हैं। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि यह पंचायत अब शिक्षा हब के रूप में उभर रही है।

उन्होंने जानकारी दी कि घंडल पंचायत घर प्रदेश का पहला अत्याधुनिक पंचायत भवन है, जो मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्देशों के अनुसार राज्यभर में बनाए जा रहे समान डिजाइन वाले 150 पंचायत घरों में अग्रणी है। शिमला ग्रामीण क्षेत्र में 9 नए पंचायत घरों का निर्माण किया जा रहा है, जिन पर 14.72 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इनमें से 7 का लोकार्पण पंचायत चुनावों से पहले कर दिया जाएगा। उन्होंने ओगली और घरियाना पंचायतों के लिए 10-10 लाख रुपये देने की घोषणा की और यह भी बताया कि चमियाना सुपर स्पेशियलिटी परियोजना पर भविष्य में 2000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश में प्राकृतिक आपदाओं से भारी नुकसान हुआ है, जिसमें अकेले लोक निर्माण विभाग को 2400 करोड़ रुपये की हानि हुई है। इसके बावजूद विभाग की टीम बाधित मार्गों को खोलने में लगातार कार्यरत है। उन्होंने बताया कि अकेले घंडल पंचायत में लोक निर्माण विभाग के माध्यम से 33 करोड़ रुपये के विकास कार्य चल रहे हैं। उन्होंने डिग्री कॉलेज धामी की सुरक्षा के लिए 5 करोड़ रुपये की लागत से रिस्टोरेशन कार्य शुरू किए जाने की जानकारी भी दी।

विक्रमादित्य सिंह ने पंचायतों से आग्रह किया कि वे अपने आय के स्रोत स्वयं विकसित करें और स्थानीय स्तर पर नवाचार कर आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि अत्याधुनिक पंचायत घर पंचायतों की आर्थिक संरचना को सुदृढ़ करने का एक माध्यम बनेंगे।

लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान दोनों मंत्रियों ने सामुदायिक भवन का शिलान्यास भी किया। इस मौके पर बताया गया कि घंडल पंचायत का यह भवन दो मंजिला है, जिसमें ग्राउंड फ्लोर पर प्रतीक्षालय, पंचायत सचिवालय, तकनीकी सहायक कक्ष, मासिक बैठक हॉल, कॉमन सर्विस सेंटर और शौचालयों की सुविधा दी गई है। दूसरी मंजिल पर ग्राम सभा हॉल, लाइब्रेरी और अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। इसके अतिरिक्त मनरेगा के तहत वर्षा जल संचयन टैंक का भी निर्माण किया जाएगा।

कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी कार्तिकेय शर्मा, डीआरडीए एक्सईएन राजेश चंदेल, लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन राजेश गुप्ता, जल शक्ति विभाग के एक्सईएन कपिल, नायब तहसीलदार राकेश शर्मा, जिला परिषद सदस्य प्रभा वर्मा, बीडीसी चेयरमैन सरोज शर्मा, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोपाल शर्मा और अन्य जनप्रतिनिधि तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Daily News Bulletin

Keekli Bureau
Keekli Bureau
Dear Reader, we are dedicated to delivering unbiased, in-depth journalism that seeks the truth and amplifies voices often left unheard. To continue our mission, we need your support. Every contribution, no matter the amount, helps sustain our research, reporting and the impact we strive to make. Join us in safeguarding the integrity and transparency of independent journalism. Your support fosters a free press, diverse viewpoints and an informed democracy. Thank you for supporting independent journalism.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

Himachal’s Mridula Srivastava to Receive ‘Sahitya Shiromani Samman’ in Bhutan

Renowned writer and former Deputy General Manager of SJVN, Mridula Srivastava, is set to be honoured with...

State Government Prioritizes Employee Welfare, Holds Pay Rule Amendment in Abeyance

Reaffirming its commitment to employee welfare, the Himachal Pradesh Government has decided to put on hold the recent...

Himachal Pradesh Declared Fully Literate State with 99.30 Percent Literacy Rate

Himachal Pradesh has achieved a landmark milestone by being officially declared a ‘Fully Literate State’, with a literacy...

Dayananda Sagar University and NexusIQ Solutions Sign MoU to Drive AI and Data Science Education

Dayananda Sagar University (DSU), a leading institution in innovation-driven higher education, has signed a strategic Memorandum of Understanding...