मुख्यमंत्री सुख-आश्रय योजना के तहत राज्य के चाइल्ड केयर इंस्टीट्यूशंस (सीसीआई) सराहन, टूटीकंडी और मशोबरा में रहने वाले 52 बच्चों ने 10 दिवसीय विशेष शैक्षणिक और अनुभवात्मक भ्रमण पूरा कर वीरवार देर शाम शिमला वापिस पहुंचे।
उपायुक्त अनुपम कश्यप और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने बच्चों का स्वागत किया और उनके सम्मान में रात्रि भोज का आयोजन किया। इस दौरान बच्चों ने अपने भ्रमण के अनुभव साझा किए।
भ्रमण का उद्देश्य बच्चों को राष्ट्रीय एकता, सांस्कृतिक विरासत, आधुनिक बुनियादी ढांचा और शैक्षणिक संस्थानों से परिचित कराना था। इस यात्रा में बच्चों ने चंडीगढ़, दिल्ली, आगरा और गोवा के प्रमुख ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और शैक्षणिक स्थलों का दौरा किया। बच्चों ने वोल्वो बस, वंदे भारत एक्सप्रेस, मेट्रो, हवाई यात्रा और क्रूज़ जैसी आधुनिक यात्रा सुविधाओं का भी अनुभव किया।
भ्रमण के अनुभव साझा करते हुए बच्चों ने कहा कि मुख्यमंत्री के समर्थन के बिना यह अवसर संभव नहीं होता। रितिका, पारस नेगी, आशीष और राहुल ने बताया, “मुख्यमंत्री की वजह से हमें अपने सपनों को देखने और पूरा करने का मौका मिला।”
उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री सुख-आश्रय योजना के तहत 28 फरवरी 2023 से 4000 अनाथ बच्चों को ‘चिल्ड्रन ऑफ़ द स्टेट’ के रूप में अपनाया गया है और उन्हें शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास, जेब खर्च, करियर काउंसलिंग और देश-विदेश भ्रमण जैसी सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।


