उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने शिमला शहर के सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी स्कूलों के प्रधानाचार्यों से मुलाकात कर नशे को रोकने में सहयोग मांगा। उन्होंने कहा कि 15 नवंबर, 2025 को शिमला में आयोजित एंटी चिट्टा वॉकथॉन को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह अभियान अगले तीन महीनों तक चलेगा और चिट्टा के खिलाफ प्रदेश सरकार की निर्णायक लड़ाई होगी।
उपायुक्त ने सभी स्कूलों के छात्रों को इस कार्यक्रम में शामिल करने के लिए विशेष प्रयास करने को कहा। 16 से 30 नवंबर तक जिला प्रशासन के अधिकारी स्कूलों में नशे पर चर्चा करेंगे ताकि छात्रों का उज्जवल भविष्य सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने जोर देकर कहा कि शिक्षक ही छात्रों को अच्छे और बुरे की पहचान सिखाते हैं, इसलिए इस अभियान में उनकी भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है।
अनुपम कश्यप ने 8वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों पर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया और कहा कि स्कूल के बाद भी बच्चों पर नजर रखना जरूरी है। उन्होंने लोगों से नशे की जानकारी साझा करने के लिए ‘ड्रग फ्री हिमाचल मोबाइल ऐप’ और टोल फ्री नंबर 1908 तथा 14446 का उपयोग करने को कहा।

