सनरॉक प्ले स्कूल ( SunRock Play School Shimla) फ्रेंड्स कॉलोनी, नज़दीक संकट मोचन मंदिर, शिमला में कन्या पूजन व हवन किया गया | जिसमे सभी बच्चों, प्रधानाचार्या व स्टाफ की अन्य समस्त सदस्याओं ने बढ़–चढ़ कर भाग लिया | इस अवसर पर प्रिंसिपल शैलजा अमरेईक ने समस्त नन्हे–मुन्ने बच्चों को नवरात्रों को मनाये जाने के महत्त्व बारे विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी | इस अवसर पर बच्चों को हलवा पूरी व अन्य व्यंजन भी परोसे गये | उलेखनिय है कि सनरॉक प्ले–स्कूल इन नन्हे बच्चों के लिए अक्सर विभिन्न कार्यक्रमों का समय- समय पर आयोजन करता रहा है जिससे कि बच्चों को अपनी संस्कृति व सभ्यता से अवगत करवाया जा सके|
प्रधानाचार्या ने यह भी जानकारी दी कि सनरॉक प्ले स्कूल में प्ले-वे ,नर्सरी, के०जी० व क्रेच की सुविधा भी उपलब्ध है तथा 2022-23 के सत्र के लिए प्रवेश की प्रक्रिया जारी है व कहा कि सनरॉक प्ले स्कूल के बच्चों के लिए परिवहन की सुविधा (Transportation) उपलब्ध करवाई जा रही है |प्रिंसिपल शैलजा अमरेईक ने कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम इस नवोदित प्ले स्कूल द्वारा आयोजित किये जाते रहेंगे व सनरॉक प्ले स्कूल क्षेत्र के बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा प्रदान करने व बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सदेव प्रयासरत रहेगा व संबधित क्षेत्र के लोगों की आशाओं व अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए प्रत्यनशील रहेगा |