October 19, 2025

एनसीडीसी क्षेत्रीय सहकारिता उत्कृष्टता एवं मेरिट पुरस्कार वितरित

Date:

Share post:

सचिव सहकारिता, हिमाचल प्रदेश सरकार, सी.पॉल रासु (आईएएस) की अध्यक्षता में मंगलवार को राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम, (एनसीडीसी) शिमला द्वारा प्रायोजित प्राथमिक सहकारी समितियों के लिए सहकारिता विभाग हिमाचल प्रदेश सरकार के साथ सहभागिता में सहकारी विकास में उत्कृष्ट कार्य निष्पादन तथा योगदान देने हेतु क्षेत्र सहकारी उत्कृष्ट और मेरिट पुरस्कार 2023 के वितरण और हिमाचल प्रदेश राज्य में पैक्स से 10 नए किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) के गठन हेतु प्रशिक्षण कार्यशाला के लिए उत्सव हॉल, होटल हॉलिडे होम शिमला में कार्यक्रम का आगाज किया।

पुरस्कार समारोह में सचिव, सहकारिता सी.पॉल रासु (आईएएस), पंजीयक, सहकारी सभाएं, डॉ. आर.के. प्रुथी (आईएएस), अतिरिक्त पंजीयक नीरज सूद, संयुक्त पंजीयक रजनीश कुमार, डिप्टी रजिस्ट्रार प्रत्युष चौहान, एनसीडीसी से भूपेंद्र मंडावी, क्षेत्रीय निदेशक, विश्वेश्वर शर्मा, जनरल प्रबंधक, हि.प्र. राज्य सहकारी बैंक, ने शिरकत की।

सचिव ने सहकारिता क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य कर रही राज्य की चयनित प्राथमिक सहकारी समिति कुठेड़ा सहकारी कृषि सेवा समिति लिमिटेड वीपीओ कुठेड़ा तह. एवं जिला हमीरपुर (हि.प्र.) व तिब्बेतन हस्तशिल्प और हथकरघा उत्पादन-सह-बिक्री सहकारी औद्योगिक सोसायटी लिमिटेड मैकलोडगंज धर्मशाला जिला कांगड़ा ( हि.प्र.) को सहकारी उत्कृष्टता पुरस्कार तथा बनुरी कोऑपरेटिव एग्रीकल्चर सर्विस सोसाइटी लिमिटेड डाकघर बनुरी तह.पालमपुर जिला कांगड़ा (हि.प्र.) तथा बाहन्वी कोऑपरेटिव एग्रीकल्चर सर्विस सोसायटी लिमिटेड ग्राम एवं पी.ओ. बाहन्वी तह.भोरंज जिला. हमीरपुर (हि.प्र.) को मेरिट पुरस्कारों से नवाजा गया। पुरस्कार स्वरूप समितियों को चेक राशि, प्रशस्ति-पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किये गए, जिन्हें पुरस्कार समितियों के पदाधिकारियों/प्रतिनिधियों द्वारा प्राप्त किया गया।

सचिव ने राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम शिमला द्वारा आयोजित सहकारिता विभाग हिमाचल प्रदेश सरकार के साथ सहभागिता में सहकारी विकास में उत्कृष्ट कार्य निष्पादन तथा योगदान देने हेतु क्षेत्र सहकारी उत्कृष्ट और मेरिट पुरस्कार 2023 के वितरण और हिमाचल प्रदेश राज्य में पैक्स से 10 नए किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) के गठन हेतु प्रशिक्षण कार्यशाला की सरहना की व हिमाचल प्रदेश राज्य में पैक्स से 10 नए किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) को सहकारिता मंत्रालय द्वारा समय-समय पर लागू योजना का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया। राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम शिमला द्वारा हिमाचल प्रदेश राज्य में सहकारिता के क्षेत्र में अभी तक किये गए कुल विमुक्ति लगभग 972.00 करोड़ की भी सरहाना की।

पंजीयक, सहकारी सभाएं, डॉ. आर.के. प्रुथी (आईएएस) ने भी अपने अनुभवों को साझा किया तथा उन्होंने सिरमौर जिले के डीसी रहते हुए शी-हाट को शुरू किया था। उन यादों को साझा करते हुए उन्होंने आयोजन में उपस्थित सहकारी सभाओं को प्रेरित किया तथा अपशिष्ट प्रबंधन को कैसे उपयोग में लाकर सहकारी सभाएं अपना मुनाफे के साथ-साथ समाज का भी भला कर सकती है, इस पर भी पंजीयक महोदय द्वारा जोर दिया गया।

राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम शिमला के क्षेत्रीय निदेशक, भूपेंद्र मंडावी द्वारा पैक्स व एफपीओ को राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम द्वारा वर्तमान में चल रही विभिन्न योजनाओं के बारे में भी बताया गया।

पुरस्कार समारोह के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश में पांच जिलों से 10 पैक्स को FPO बनाने के लिए चयनित किया गया है, जिनमे से 07 पैक्स को PACs as FPO के सर्टिफिकेट वितरित किये गए तथा सभी पैक्स को सी.बी.बी.ओ. अरावली के द्वारा FPO प्रशिक्षण भी दिया गया जिसमे की पैक्स को FPO में होने वाली विभिन्न गतिविधियों से अवगत करवाया गया।

Daily News Bulletin

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

State Procures Barley, Eyes Maize and Turmeric

In a significant push towards promoting natural farming, the Agriculture Department of Himachal Pradesh has procured 140 quintals...

जय राम ठाकुर का CM को संदेश: आरोप छोड़ो, काम करो

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री...

समर्थ-2025: हिमाचल में आपदा के प्रति जागरूकता

हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा शुरू किए गए "समर्थ-2025" अभियान के अंतर्गत आपदा जोखिम न्यूनीकरण के...

बच्चों का भविष्य शिक्षा से सुरक्षित: अनुपम कश्यप

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छोटा शिमला के सभागार में पोषण माह अभियान 2025 के समापन समारोह का आयोजन...