कीकली रिपोर्टर, 28 नवंबर, 2018, शिमला
“एक नया दृष्टिकोण स्वछता की ओर” — पुरे देश में सेंट थॉमस करेगा हिमाचल का प्रतिनिधित्व
स्वच्छ भारत अभियान के उपलक्ष पर एकांकी प्रतियोगिता का आयोजन गेयटी थिएटर, शिमला, में किया गया जिसमें शिमला के विभिन्न विद्यालों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में शिमला का सेंट थॉमस विद्यालय प्रथम स्थान पर रहा । छात्रों द्वारा दी गयी प्रस्तुति जिसका शीर्षक “एक नया दृष्टिकोण स्वछता की ओर” नामक नाटक में बहुत ही सुन्दर तरीके से छात्रों ने आज के समय में समाज में महिलाओं के प्रति बढ़ रहा दुर्व्यहार व समाज में फैला भ्रष्टाचार पर प्रस्तुति दी, इस नाटक में यह भी बताया गया है कि हमे बाहरी स्वछता से पहले अपनी आंतरिक स्वछता को स्वच्छ करना अनिवार्य है। वहीँ दूसरी ओर यह नाटक महिलाओं के प्रति आदर और सम्मान की भावना को जागृत करता है।
नार्थ जोनल स्तरीय प्रतियोगिता में जो कि पंजाब के पंचकूला में स्तिथ कालिदास ऑडिटोरियम में हुआ जहाँ पर सेंट थॉमस विद्यालय ने नार्थ जोन से आए पांच विद्यालयों को पीछे पछाड़ कर प्रथम स्थान हासिल किया।
इसके बाद अब सेंट थॉमस विद्यालय राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने के लिए चयनित हुआ है, जो प्रतियोगिता देश की राजधानी दिल्ली में होनी निश्चित हुई है।