हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा चलाए जा रहे समर्थ-2025 कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में आपदा जोखिम न्यूनीकरण को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इस अभियान में सूचना एवं जन संपर्क विभाग के कलाकारों की महत्वपूर्ण भागीदारी रही है, जो नुक्कड़ नाटक व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से आम जनमानस तक आपदा प्रबंधन के संदेश पहुँचा रहे हैं।
इसी कड़ी में आज त्रिमूर्ति रंग मंच तारा देवी के कलाकारों ने ग्राम पंचायत चियोग और डिग्री कॉलेज ठियोग में अपनी प्रस्तुति दी, जबकि हिमाचल कला मंच सरोग के कलाकारों ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिक्कर और राजा वीरभद्र सिंह राजकीय महाविद्यालय सीमा रोहड़ू में कार्यक्रम प्रस्तुत किए। नुक्कड़ नाटक और गीत-संगीत के माध्यम से इन कलाकारों ने भूकंप, भूस्खलन, बाढ़ और आगजनी जैसी प्राकृतिक आपदाओं से बचाव और तैयारी के उपायों को सरल भाषा में समझाया।
कार्यक्रमों में स्थानीय लोगों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखने को मिली। विधायक रोहड़ू मोहन लाल ब्राक्टा, एसडीएम रोहड़ू धर्मेश, सीमा कॉलेज की प्राचार्य डॉ. ललिता रावत, टिक्कर स्कूल के प्रधानाचार्य कल्याण पापता, और ग्राम पंचायत चियोग के प्रधान विक्रांत सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
समर्थ-2025 के माध्यम से राज्य सरकार यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है कि आम जनता को आपदा प्रबंधन की जानकारी सरल, प्रभावी और जन-जागृति के माध्यम से दी जाए, जिससे आपदा की स्थिति में जान-माल के नुकसान को न्यूनतम किया जा सके।