हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा अनुसूचित जाति कल्याण योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे विशेष प्रचार अभियान के तहत आज शिमला जिला की विभिन्न ग्राम पंचायतों में सूचना एवं जन संपर्क विभाग के नाट्य दलों ने लोकगीतों और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया।
इस अभियान के अंतर्गत, जयश्वरी लोक नृत्य कला मंच के कलाकारों ने रामपुर विकास खंड की नीरथ व नोगली पंचायतों में, हिम आधार कला मंच नालदेहरा ने कोटखाई खंड की रावला क्यार व क्यारवी पंचायतों, सुरधानी कला केंद्र ने मशोबरा खंड की चमियाणा व छकड़ैल पंचायतों, और जय देव कुर्गण कला मंच ने बसंतपुर खंड की जुनी व घरयाना पंचायतों में प्रभावशाली सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।
कलाकारों ने बताया कि अनुसूचित जाति, जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के पात्र व्यक्तियों को सिलाई मशीन, बढ़ई/लोहार कार्य के औजार, आदि अनुवर्ती योजनाओं के तहत प्रदान किए जाते हैं, जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय ₹50,000 से कम हो या जो कार्य में निपुण हों।
कार्यक्रमों में नशा मुक्ति का संदेश भी प्रमुख रूप से दिया गया। कलाकारों ने कहा कि नशे से बचाव की शुरुआत घर से संस्कार और अनुशासन के माध्यम से होनी चाहिए। अभिभावकों और शिक्षकों से बच्चों के साथ संवाद बनाए रखने और उन्हें खेलों व रचनात्मक गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने की अपील की गई।
इन आयोजनों में संबंधित ग्राम पंचायतों के प्रधान, सचिव, वार्ड सदस्य और स्थानीय निवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने इस जनजागरूकता अभियान की सराहना की और इसे समाज के लिए लाभकारी बताया।