Sneha Chakraborty, Class 8, Indus Valley World School, Kolkata
पर्यावरण रचती अपनी अनमोल कथा-कहानी,
सुख दुख, आलय अंधकार, सब उसकी ही हैं करनी।
जहा ऊंचे पहाड़ व विशाल झरने,
जहा बहती नदिया व महान मरुभूमि,
जहा फूल फल से बाग रंगीन,
हाँ, सब उसकी ही हे करणी,
सब उसकी ही हे करणी।
खेल-खेल में पाठ पढ़ाती,
दुख की परछाई में शिक्षा देती,
व जीवन की प्रकरण एक-एक कर खोलती।
फिर भी क्यों हम इतने असन्तुष्ट?
फिर भी क्यों हम इतने लोभी?
देती तो सब कुछ हे हमें, अपनी बहि की अभ्याय में।
अनुपम परिवार व अटूट दोस्ती,
रहने को मार्ग व खाने को भोजन,
सब उसकी ही हे करणी,
सब उसकी ही हैं करनी ।।