
हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस एवं शिमला नर्सिंग कॉलेज शुराला के तत्त्वाधान में दिनांक 04/08/2023 को पौधरोपण, निःशुल्क चिकित्सा शिविर / निःशुल्क दन्त चिकित्सा शिविर का आयोजन शिमला नर्सिंग कॉलेज शुराला नजदीक चम्याणा, भट्टा कुफर किया जा रहा है, इस कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय लेडी गवर्नर एवं अध्यक्षा अस्पताल कल्याण अनुभाग, हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस जानकी शुक्ला प्रातः 11:00 बजे करेंगी अतः आप सभी से आग्रह है कि आप सभी पौधरोपण कर कर पुण्य के भागीदार बने तथा चिकित्सा शिविर में आकर स्वास्थ्य की जाँच करवाकर अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करें ।